Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी खाने के शौकीन लोगो के लिए ये अच्छी खबर हैं। कई लोग अपने दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से करना चाहते हैं ऐसे में मखाना चाट एक परफेक्ट रेसिपी हो सकती है,मखाने के गुणों का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीमार होने पर मखाना खाने की सलाह दी जाती है मखाना चाट टेस्टी तो होती ही है, इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता है कम समय ही मखाना चाट बनकर तैयार हो जाती है। आपने अगर अब तक कभी मखाना चाट नहीं बनायी है तो हमारी बताई गयी रेसिपी का पालन कर आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं मखाना चाट की रेसिपी-
यह भी पढ़े :-Health Tips अंकुरित चना और गुड़ खाने से ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल ,शरीर की इन समस्या से मिलता है छुटकारा
Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी
मखाना चाट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री –
- मखाना – 1 कप
- दही – 1 कप
- उबला आलू – 1
- टमाटर – 1
- खीरा – 1/2
- पीसी हुयी काली मिर्च – 1/4 टी स्पून
- कटा हरा धनिया – 1 टेबलस्पून
- इमली की चटनी – 2 टी स्पून
- नींबू रस – 1 टी स्पून
- नमक – स्वादानुसार
Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी
यह भी पढ़े :- Aloo Poha: सुबह के नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट है यह आलू पोहा, इस तरह से बनाए आलू पोहा
Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी
मखाना चाट बनाने की रेसिपी
मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और उसके छिलके उतार कर टुकड़े कर लें. इसके बाद टमाटर, खीरा और हरा धनिया भी बारीक-बारीक काट लें। अब एक बर्तन में दही लें और उसे अच्छी तरह से मथ लें. दही को घोलने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि उसमें हल्का गाढ़ापन बरकरार रहे। जरूरत के हिसाब से दही में थोड़ा सा पानी भी मिलाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है दक्षिण दर्शन का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स
Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी