Makhana Chat Recipe कम समय में मखाना चाट बना कर मज़ा ले स्वादिस्ट और हेल्दी नास्ते का ,जाने रेसिपी बनाने की विधि। खाने के शौकीन लोगो के लिए ये अच्छी खबर हैं। कई लोग अपने दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से करना चाहते हैं ऐसे में मखाना चाट एक परफेक्ट रेसिपी हो सकती है उन लोगो के लिए बजे मॉर्निंग में हेल्दी नास्ता करना चाहते है मखाना के गुणों का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीमार होने पर मखाना खाने की सलाह दी जाती है। मखाना चाट टेस्टी तो होती ही है, और साथ ही इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। मखाना चाट बहुत ही कम समय में ही मखाना चाट बनकर तैयार हो जाती है। आपने अगर अब तक कभी मखाना चाट नहीं बनाई है तो हमारी बताई विधि को फालो कर आप आसानी से मखाना चाट को तैयार कर सकते हैं। और इसका आंनद ले सकते है। आइए जानते हैं मखाना चाट की रेसिपी
यह भी पढ़े :-
Dates Laddu Recipe: सर्दियों में बेहद फायदेमंद हैं खजूर के लड्डू, जानें बनाने की आसान रेसिपी
मखाना चाट बनाने के लिए सामग्री
important ingredent :-
- नींबू रस – 1 टी स्पून
- इमली की चटनी – 2 टी स्पून
- हरा धनिया कटा – 1 टेबलस्पून
- काली मिर्च पिसी – 1/4 टी स्पून
- खीरा – 1/2
- टमाटर – 1
- आलू उबला – 1
- दही – 1 कप
- मखाना – 1 कप
- नमक – स्वादानुसार
यह भी पढ़े :-
सुबह के नाश्ते में बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी समोसा पर है इसे बनाने के लिए रेसिपी नोट करें
मखाना चाट बनाने की विधि
मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर उबाल लें। और उसके छिलके उतार कर बारीक़-बारीक़ टुकड़े कर लें। इसके बाद टमाटर, खीरा और हरा धनिया भी बारीक-बारीक काट लें। इसके बाद अब एक बर्तन में दही लें और उसे अच्छी तरह से मथ (फेट )लें। दही को घोलने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि उसमें हल्का गाढ़ापन बरकरार रहे। जरूरत के हिसाब से दही में थोड़ा सा पानी भी मिलाया जा सकता है। इसके साथ ही सभी मसाले मिला कर इसे तैयार कर ले। इसके बाद आप स्वादिस्ट चाट का आनद ले सकते है।
यह भी पढ़े :-
Makhana Making:इस तरह से करें मखाने की खेती, कम समय में बन जाएंगे आप करोड़पति
Makhana Farming मखाने की खेती करके बने अरबपति 72 हजार की मदद देंगी सरकार जानिए पूरी प्रक्रिया
Makhana Chat Recipe कम समय में मखाना चाट बना कर मज़ा ले स्वादिस्ट और हेल्दी नास्ते का ,जाने रेसिपी बनाने की विधि