automobile

माइलेज की महारानी Bajaj Platina 110 दमदार ABS सिस्टम के साथ मचा रही धमाल, 90kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ होंगे कई जक्कास फीचर्स

माइलेज की महारानी Bajaj Platina 110 दमदार ABS सिस्टम के साथ मचा रही धमाल, 90kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ होंगे कई जक्कास फीचर्स बेहतर माइलेज वाले टू-व्हीलर्स के शौकीनों के लिए बजाज ऑटो ने आज बाजार में अपनी नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक है. ये 110 सीसी सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस फीचर शामिल किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कम्युटर बाइक की शुरुआती कीमत महज 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

Bajaj Platina 110 में होंगा पहले से दमदार इंजन 

नई Bajaj Platina 110 सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन से लैस जिसमें 7500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का टॉक जनरेट करता है इंजन को और डाउनशिफ्ट पैटर्न के साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसमें आपको 11 लीटर की पैट्रोल टैंक दिया जाएगा यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले बाइक में सबसे ऊपर है।आपको इस Bajaj Platina 110 में 90kmpl के लगभग माइलेज देखने को मिलता है।

Bajaj Platina 110 में है कई जबरदस्त फीचर्स 

आपको बता दे की नई Bajaj Platina 110 ABS के फ्रंट में कंपनी ने डुअल स्प्रिंग-लोडेड और पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करता है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है, वहीं पिछले पहिए में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है. सिंगल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदर्शित होती हैं।

Bajaj Platina 110 भारतीय बाजार में हुई उपलब्ध 

maxresdefault 6
माइलेज की महारानी Bajaj Platina 110 दमदार ABS सिस्टम के साथ मचा रही धमाल, 90kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ होंगे कई जक्कास फीचर्स

Bajaj Platina 110 बाइक तीन वेरिएंट भारत के बाजारों में उपलब्ध कराई गई है इनमें Bajaj Platina 110 ईएस डिस्क Platina100 ईएस ड्रम और Platina100 KS भी है इस कंपनी के बाइक Bajaj Platina को खरीदने के लिए आपको फाइनेंस कंपनियों द्वारा बहुत ही लुभावना और किफायती फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़िए- गांव से लेकर शहरो तक Maruti Ertiga बनी लाखो दिलो की रानी, कम कीमत के साथ मिलेगें कई जबरदस्त फीचर्स

Bajaj Platina 110 में होंगा धांसू ABS सिस्टम  

maxresdefault 7 1
माइलेज की महारानी Bajaj Platina 110 दमदार ABS सिस्टम के साथ मचा रही धमाल, 90kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ होंगे कई जक्कास फीचर्स

आपको बता दे की Bajaj Platina 110 के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए सारंग कनाडे – प्रेसिडेंट, मोटरसाइकिल्स – बजाज ऑटो ने कहा कि,राइडिंग कंडीशंस से जुड़े हमारे आंतरिक अध्ययन से पता चलता है कि कम से कम 91% कम्यूटर मोटरसाइकिल सवारों को एक महीने में कम से कम एक बार पैनिक ब्रेकिंग जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. नए Bajaj Platina 110 एबीएस के साथ, हम हम राइडर्स को इमरजेंसी ब्रेकिंग की स्थिति में फुल कंट्रोल प्रदान करता चाहते हैं. हमें विश्वास है कि ये ABS तकनीक राइडर्स को सेगमेंट में संतुलित और बेहतर ब्रेकिंग का अनुभव देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button