बिजनेस

महीने के आरम्भ होते ही LPG की कीमतों में गिरावट, जानिए कितने रूपये सस्ता हुआ एलपीजी

महीने के आरम्भ होते ही LPG की कीमतों में गिरावट, जानिए कितने रूपये सस्ता हुआ एलपीजी आपको बता दे की 1 मई को एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से दाम में यह कटौती कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर में हुई है. इसके साथ जेट फ्लूट की कीमत में भी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की है।

जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में हुई कटौती 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेल कंपन‍ियों ने जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है. नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई हैं. हालांकि, घरेलू LPG स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया गया है. कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में पहले 2028 रुपये का म‍िल रहा था, अब यह 1856.50 रुपये का म‍िलेगा. इसी तरह कोलकाता में 2132 रुपये का म‍िलने वाला स‍िलेंडर अब 1960.50 रुपये का म‍िलेगा। साथ ही सभी अन्य शहरो में भी एलपीजी कीमतों की कीमतों मे कमी दर्ज हुई है।

ये भी पढ़िए- ग्रामीण अंचल से सरकारी विभागों तक सबकी पसंदीदा Mahindra Bolero नए अवतार में हुई पेश, कातिलाना लुक के साथ होंगे कई लग्जरी फीचर्स

मुंबई में क्या है कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुंबई में पहले यह स‍िलेंडर 1980 रुपये का था, जो घटकर अब 1808.50 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चेन्‍नई में 2192.50 रुपये वाले स‍िलेंडर के ल‍िए अब 2021.50 रुपये चुकाने होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button