Homeब्रेकिंग न्यूज़Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बेहतर है Mahindra Scorpio N,...

Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बेहतर है Mahindra Scorpio N, जाने उस खास फीचर की डिटेल

नई दिल्ली: महिंद्र (Mahindra) देश में जल्द ही अपनी नई Scorpio N को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे 27 जून को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी इस नई एसयूवी की कई वीडियो जारी कर चुकी है। इसके अलावा Scorpio N से जुड़ी कई जानकारियां मीडिया में लीक हुई है।

अभी कुछ दिन पहले ही इसके डाइमेंशन से जुड़ी कई जानकारी सामने आई, जिसमे यह पता चला कि एसयूवी कितनी लंबी, चौड़ी और ऊंची होने वाली है। यह एसयूवी लंबाई में टाटा सफारी (Tata Safari) से तो बड़ी है ही, इसके अलावा चौड़ाई और ऊंचाई के यह टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) से भी ज्यादा है।

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari:

लीक हुई जानकारी की माने तो नई Scorpio N 4662 mm लंबी, 1917 mm चौड़ी और 1870 mm ऊंची है जबकि इसका व्हीलबेस 2750 mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का है। इसकी तुलना में टाटा सफारी की लंबाई 4661 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1786 mm ही है। बाजार में अभी बिक रही स्कॉर्पियो के मुकाबले नई Scorpio N 206 mm लंबी, 97 mm चौड़ी है। वहीं ऊंचाई में यह 125 mm छोटी हैं।

यह भी पढ़े:-BMW से लेकर Mercedes तक, कौड़ियों के दाम यहां बिक।रही लग्जरियस कारें, जल्दी पढ़ें डिटेल्स और उठाएं फायदा

Mahindra Scorpio N vs Toyota Fortuner:

अगर बात दमदार टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4795 mm, चौड़ाई 1855 mm और ऊंचाई 1835 mm है। इसकी तुलना नई Scorpio N से करें तो यह इस नई एसयूवी से लंबी तो है लेकिन इसकी चौड़ाई और ऊंचाई नई स्कॉर्पियो एन से कम है। इसके मुकाबले, नई Scorpio N 62 mm ज्याद चौड़ी है। वही यह फॉर्च्यूनर के मुकाबले ऊंचाई में 35 mm छोटी और लंबाई में 132 mm छोटी है।

Mahindra की Big Daddy of SUV:

नई Scorpio N की डाइमेंशन के कारण ही कंपनी ने इसे “Big Daddy of SUVs” नाम दिया है। कंपनी इसे “Big Daddy of SUVs” नामी से ही पेश किया था, और आगे भी यही प्रयोग करने वाली है। हालांकि आपको बता दे की भारत में पहले से ही महिंद्रा स्कॉर्पियो का एसयूवी सेगमेंट में दबदबा रहा है।

यहां भी जरूर पढ़े : Maruti Alto CNG को खरीदने का मौका हाथ से ने गवाएं, बाइक के कीमत में लाए घर, देखें डीटेल्स 

यहां भी जरूर पढ़े : ये हैं 4 लाख के बजट में धांसू माइलेज वाली ये टॉप 3 कार,  देखें डीटेल्स

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular