HomeautomobileFortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में...

Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश

Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश  भारत की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) के लिए बोलेरो (Bolero) एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट रहा है. खास बात है कि यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है और सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को गांव से लेकर शहरों तक पसंद किया जाता है. लोग इसे रफ एंड टफ लुक, सेवन सीटर ऑप्शन और विश्वसनीयता के लिए खरीदते हैं. हालांकि लंबे समय से इस कार को नया अवतार में लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि जब बोलेरो नए अवतार में आएगी तो इसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Mahindra Bolero पावर इंजन

नई महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के डायमेंशन में मामूली परिवर्तन हो सकते हैं. इसे थोड़ा बड़ा और अधिक स्पेशियस बनाया सकता है. 3-रॉ सीट कॉन्फ़िगरेशन इसकी यूएसपी में से एक है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें 2.2L mHawk डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की सुविधा होने की संभावना है. यही इंजन फिलहाल दिया जाता है.. मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे.

 

maxresdefault 67 1024x576 1
Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश

यह भी पढ़िए – Insurance ट्रैन टिकट बुक करते समय इस विकल्प को न करे नजरअंदाज कुछ पैसो में मिलेगा लाखो का बीमा

Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश

Mahindra Bolero के 3 नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत

आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को भारत में B4 और B6 जैसे ट्रिम लेवल के 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.33 लाख रुपये से लेकर 10.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.29 लाख रुपये से लेकर 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। भारत में टियर 2 और टियर 3 सिटीज में महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की खूब बिक्री होती है और छोटे शहरों में अब भी लोगों के लिए यही फेवरेट एसयूवी है, जिसमें आराम से 7 लोग बैठकर जा सकते हैं। इस एसयूवी की माइलेज भी अच्छी है।

image 126 1024x576 1
Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश

यह भी पढ़िए –  PM Fasal Bima Yojna :प्रधानमंत्री मोदी 37 करोड़ किसानो के खातों में डालेंगे फसल बीमा योजना की राशि ,इन किसानो में मिलेगा अधिक पैसा जानिए कैसे

Fortuner की बैंड बजाने आई Mahindra की Bolero अब किलर लुक में मचाएगी तहलका ,ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ चीते जैसे रफ़्तार वाला पावर इंजन उड़ा देगा सबके होश

Mahindra Bolero का Look

अगर कार का लुक देखा जाये तो Mahindra Bolero में लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी ने एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल, फॉग लैंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप को शामिल किया जा सकता है। Mahindra Bolero एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। (Mahindra Bolero) में स्टाइलिश और आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular