automobileऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार

Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार, भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है लेकिन अब उसे चुनौती देने के लिए 15 अगस्त को महिंद्रा एक बड़ा ऐलान करने वाला है। महिंद्रा एक दो नहीं बल्कि 5-5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बाजार में उतारने का ऐलान कर सकता है।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 3.21.33 AM
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है लेकिन अब उसे चुनौती देने के लिए 15 अगस्त को महिंद्रा एक बड़ा ऐलान करने वाला है। महिंद्रा एक दो नहीं बल्कि 5-5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बाजार में उतारने का ऐलान कर सकता है।  इसी के मद्देनजर महिंद्रा ने अपनी XUV800 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि वो अपनी इस XUV800 कार को कब लॉन्च करने वाला है।

20220815083058 Untitled1
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार

इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा अपनी एक साथ पांच पांच कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार Coupe SUV डिजाइन पर आधारित होंगी। इन पांच कारों में एक नाम XUV800 का भी होगा। कंपनी ने अब इसकी लॉन्च की तारीख को लेकर भी खुलासा कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जुलाई 2024 तक ये कार ग्राहकों के सामने पेश कर दी जाएगी।

क्यों खास है XUV800 इलेक्ट्रिक एसयूवी

ग्राहकों के लिए जुलाई 2024 से मिलनी शुरू हो जाएगी महिंद्रा XUV800

XUV800 दरअसल महिंद्रा की XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

ऐसे कयास हैं कि XUV800 बेस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कार होगी।

इस कार में सिंगल और डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन दी जा सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक XUV800 में फॉक्सवैगन का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

डील के तहत महिंद्रा और फॉक्सवैगन प्रिस्मैटिक सैल्स को जर्मनी से आयात करेंगे।

बैटरी पैक, बीएमएस और दूसरे कंपोनेंट महिंद्रा के चाकन प्लांट में असेम्बल किए जाएंगे।

महिंद्रा ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को 2024 के लिए लाइनअप किया है।

कंपनी को उम्मीद है कि प्रोडक्शन के पहले साल कंपनी 9 हजार इलेक्ट्रिक यूनिट्स को बेचेगी।

2027 तक महिंद्रा का प्लान है कि वो 8 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में लॉन्च करेगी।

1676110334
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार

यह भी पढ़े:-

Mahindra Thar 5 Door अब बजेगी बैंड मारुति जीमनी की आ गई मार्केट मे महिंद्रा थार 5 डोर कार माइलेज का बाप

Tata Nexon आ गई टाटा नेक्सॉन की बहेतरीन कार, Hyundai Creta की बजाएगा बैंड, जबरदस्त फीचर्स

Maruti Alto पहाड़ भी चढ़ जाएगी ये कार ,बाइक बेचकर भी खरीद सकते है आप, साइज देखकर मत करना जज

Honda CB 350 Bike बुलेट रानी को टक्कर देने हौंडा सीबी 350 नए अवतार में दिखा रही अपनी बादशाही तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन जानिए पूरी अपडेट

Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button