MAHINDRA XUV300 : आज हम आपको महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट में मौजूद बहुत ही फेमस एसयूवी है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 2019 में लांच किया था। इसकी अबतक लगभग 1.80 लाख यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने की है। अगर आप इस एसयूवी XUV को खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है।
आज हम आपको इस XUV के बारे में पूरी जानकारी बतायेगे। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 2019 में लांच किया था और उस समय लॉन्चिंग के साथ ही पहले महीने में ही इसकी अधिकतर 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। अभी इसकी 6 से 7 महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है। इसमें कंपनी ने जबरदस्त इंजन लगाया है और यह ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है। इसमें आपको कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
MAHINDRA XUV300 ENGINE
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को दो टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 108 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने की है। वहीं इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी आपको मिल जाता है। जो 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
MAHINDRA XUV300 POWERTRAIN
कंपनी अपनी इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इस एसयूवी के टर्बोस्पोर्ट मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 130 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 17 से लेकर 20 किमी प्रति लीटर तक कि माइलेज मिल जाती है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रूपये रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.07 लाख रुपये तक जाती है।
MAHINDRA XUV300 LOOK
नई MAHINDRA XUV300 में बड़ी फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ ही नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप जैसी बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। अपकमिंग एक्सयूवी300 के एक्सटीरियर को बेहतर बनाने के साथ ही उसमें काफी कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स डाले जा सकते हैं, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक में कहर ढाएगी।
ALSO READ –
MAHINDRA XUV300