Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारMahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है...

Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर ,दिग्गज SUV मेकर ब्रांड महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही अपनी Thar SUV का 5 Door वर्जन मार्केट में उतरने वाली है। इस SUV को कई बार रोड पर टेस्टिंग के बाद थार को बहुत बार रोका जा चुका है। और अब एक और खबर सामने आ रही है इसके इंजन और ऑप्शंस के बारे में अहम जानकारी सामने आई है।

Thar Engines

थार (Mahindra Thar ) के 3 डोर वर्जन की तरह कंपनी इसे भी 4 गुना 4 और 4 गुना 2 सेटअप के साथ लाने वाली है। ऑटोकार खबरों के अनुसार, महिंद्रा  थार अपनी इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प देने वाली है और आने वाली थार की तरह इसमें 2.2 लीटर का डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के विकल्प दिए जाने की उम्मीद है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दोनों का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।Thar 5 Door के एक्सटीरियर, इंटीरियर और सीटिंग लेआउट की पूर्ण जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी।

front seats 20220822113903 1
Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

Exterior Desing

बाहर से दिखने में यह 3DOOR MODAL के जैसी ही है, लेकिन इसमें कुछ खास बॉडी पैनल हैं। इसकी लंबाई और चौड़ाई को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। हालांकि ज्यादातर सिग्नेचर थार एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। इसमें पीछे चौकोर LED टेललैंप, Hight Mountain स्टॉप लैंप और एक Tell Mountain Speyar While है। महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 door)वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में काफी सारे अलग-अलग बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे ब्लू और ग्रीन जैसे कलर के साथ ही 6 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

20230109111730 BE09866 1
Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

Thar fechars

इसके बाद बाकी इसमें ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन, वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक AC, मल्टी-फंक्शनल, स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, सनरूफ और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिल सकते हैं। 5 दरवाजों वाली थार में बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 door)वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में काफी सारे अलग-अलग बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे ब्लू और ग्रीन जैसे कलर के साथ ही 6 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

462699e56695f45c4c6eae2214fbe5a3
Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

Thar 5 door Price

Mahindra Thar 5 Door Varjan  फिलहाल 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध है। लेकिन इसके नए मॉडल की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक अधिक होने की संभावना है।

यह भी पढ़े

2023 5 door Mahindra Thar आ रही है आप सभी के सपने साकार करने

ये हैं Mahindra Scorpio-N की 5 कमियां! खरीदने से पहले जरूर जान लें

इन 7 फीचर्स के नहीं होने से XUV700 से पिछड़ी Scorpio N, जाने इन शानदार फीचर्स की डिटेल

Mahindra Bolero :- रोड की रानी MAHINDRA BOLERO ले जाइये मात्र इतने रुपये में , कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

Lastest news on weather : बिन मौसम हो सकती हैं वर्षा किस शहर में बताया हाई अलर्ट ?

Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular