Mahindra Thar VS Maruti Jimny देखिए महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी का स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, पावर , नहीं बाद में पछताएंगे, जानिए कौन है बेस्ट, महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी ने मार्केट में बिखेरा जादू आमने सामने की कड़ी टक्कर, किसमें कितना दम जानिए दोनों कार की पूरी जानकारी।
भारत के मार्केट में अभी जिम्नी ने एंट्री नहीं ली पर इसकी बुकिंग जोरो-सोरों से हो रही है। हम आपको Thar VS Jimny के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। आज हम आपको Thar VS Jimny दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने हैं, जिससे आपके लिए Thar VS Jimny में से किसी एक को चुनना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़े:-
MARUTI FRONX यह मारुती देंगी सभी टक्कर ,फीचर और लुक के मामले में पछाड़ दिया इनको जानिए गजब है फीचर
Thar VS Jimny Specification
Thar VS Jimny कार के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, थार की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,855mm है। इसमें 2,450mm का व्हीलबेस और 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। जिम्नी की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। जबकि व्हीलबेस 2,590mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है। Thar VS Jimny महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी ने मार्केट में बिखेरा जादू आमने सामने की कड़ी टक्कर,जानिए किसमें कितना दम।
Thar VS Jimny दोनों ही एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित हैं। थार का अप्रोच एंगल 41.2 डिग्री, डिपार्चर एंगल 36 डिग्री और रैंप-ओवर एंगल 26.2 डिग्री है। जिम्नी के मामले में, अप्रोच एंगल 36 डिग्री, डिपार्चर एंगल 50 डिग्री और रैंप-ओवर एंगल 24 डिग्री है।
Thar VS Jimny Engine
थार में तीन इंजन विकल्प हैं – 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल (117bhp/300Nm), 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल (130bhp/300Nm) और 2.0-लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल (150bhp/320Nm)।
हालाँकि, जिम्नी एकल इंजन विकल्प के साथ आती है – 1.5-लीटर K15B पेट्रोल (103bhp / 134Nm)।
Thar VS Jimny Transmission
Thar VS Jimny दोनों कार के जहां तक ट्रांसमिशन विकल्पों की बात है, थार के 1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा जा सकता है। 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल मिलों में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी विकल्प हैं।
Jimny के 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर को 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के साथ जोड़ा जा सकता है।
Thar VS Jimny Price
Thar VS Jimny दोनों कार की कीमत की बात करे तो महिंद्रा थार की कीमत अब 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत लगभग 9 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने की उम्मीद है।
read more –
Mahindra Thar VS Maruti Jimny देखिए महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी का स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, पावर , नहीं बाद में पछताएंगे, जानिए कौन है बेस्ट