Mahindra Thar
महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में सोमवार को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हो चुकी है। जो 13.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने एलान किया है कि ये एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं और सिर्फ पहली 10,000 बुकिंग पर ही मान्य हैं। Mahindra Thar के फोर-व्हील ड्राइव या 4WD वर्जन की क्षमताओं के लिए बढ़ाया गया है। थार के नए वैरिएंट की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत मे बहुत अच्छी शामिल हुई है।
इंजन और पावर
महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी के किफायती वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये एसयूवी कार पहले सिर्फ 4X4 विकल्प में मौजूद थी। अब इसे 4X2 विकल्प में भी पेश कर दिया गया है। इस कार को 10,000 रुपये अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी इसकी डिलिवरी 14 जनवरी से ही शुरू कर देगी। महिंद्रा की इस कार को मारुति की जिम्नी कार के मुकाबले के तौर देखा जा रहा है।
लुक और डिजाइन
महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत इसका लुक और डिजाइन के लिहाज से रियर-व्हील ड्राइव में Thar 4WD मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। एक्सटीरियर लुक में सिर्फ इतना अंतर है कि इसमें 4X4 बैजिंग नहीं दी गई है। अंदर की तरफ भी चीजें समान रहती हैं, ऑफ-रोड सेक्शन से निपटने के लिए अलग गियरबॉक्स भी नहीं दिया गया है।
अन्य विकल्प
महिंद्रा की ये कार मारुति की जल्द आने वाली ऑफ रोड कार मारुति ज़िम्नी से मुकाबला कर रही है। महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत साथ ही ये कार ऐसे लोगों के लिए भी बेहतर साबित हुई है जो महिंद्रा थार तो लेना चाहते हैं। व्हील साइज में 16-इंच स्टील ऑल या 18-इंच अलॉय चुनने का विकल्प होगा।
यह भी पढ़े
Tata Motors देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लांच ,कम्पनी ने इतने रुपए बढ़ा दी कीमते