Mahindra Thar Holi Offers मौके पर मारो चौका महिंद्रा थार इस होली लाये अपने घर कम कीमत वाले ऑफर्स का लूट लो मजा
Mahindra Thar Holi Offers मौके पर मारो चौका महिंद्रा थार इस होली लाये अपने घर कम कीमत वाले ऑफर्स का लूट लो मजा जानिए पूरी जानकारी। आगे आप भी बहुत दिनों से महिंद्रा की कोई कार लेने की सोच रहे है तो यह खबर खास आपके लिए है। महिंद्रा कंपनी ने अपनी नई थार कार को इस होली पर ऑफर्स के साथ में सेल कर रही है। भारत के मार्केट में त्योहार आते ही कारों पर भरी डिस्काउंट ऑफर्स शुरू हो जाता है। और इस कड़ी में ही इस बार होली पर महिंद्रा की बेहतरीन थार पर आपको बहुत बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra Thar Booking
महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी के किफायती वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये एसयूवी कार पहले सिर्फ 4X4 विकल्प में मौजूद थी। अब इसे 4X2 विकल्प में भी पेश कर दिया गया है। इस कार को 10,000 रुपये अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी इसकी डिलिवरी 14 जनवरी से ही शुरू कर देगी। महिंद्रा की इस कार को मारुति की जिम्नी कार के मुकाबले के तौर देखा जा रहा है।
Mahindra Thar Feature
महिंद्रा थार का नया सस्ता वैरिएंट भारत में लॉन्च हुआ क्या फीचर और शानदार लुक के साथ आइए जाने इसकी खासियत इसका लुक और डिजाइन के लिहाज से रियर-व्हील ड्राइव में Thar 4WD मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। एक्सटीरियर लुक में सिर्फ इतना अंतर है कि इसमें 4X4 बैजिंग नहीं दी गई है। अंदर की तरफ भी चीजें समान रहती हैं, ऑफ-रोड सेक्शन से निपटने के लिए अलग गियरबॉक्स भी नहीं दिया गया है।
Mahindra Thar Holi Discount
इस RWD वर्जन की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यानी अब आप इस एसयूवी को 10 लाख से कम में भी खरीद सकते हैं. जबकि 4X4 वेरिएंट आपको थोड़ा महंगा मिलने वाला है। इसकी कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी थार के 4WD वर्जन पर वर्तमान में 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।