Mahindra Thar 5 Door 4×2 RWD हुई लॉन्च, जानें ऑफ रोड एसयूवी की कीमत, इंजन, फीचर्स, कलर्स के बारे में, बुकिंग हो गई शुरू, महिंद्रा ने साल 2020 में नई जनरेशन थार को लॉन्च किया था और यह बाजार में इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। महिंद्रा थार की डिमांड इतनी है कि लोग इसे खरीदने के लिए महीनों के वेटिंग पीरियड का इंतजार भी कर रहे हैं।
हालांकि, देखा जाये तो महिंद्रा थार अपने सेगमेंट की सबसे प्रैक्टिकल एसयूवी नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका 3 डोर डिजाइन। इस वजह से अधिकतर लोग एक प्रैक्टिकल फैमिली एसयूवी के तौर पर थार को पसंद नहीं करते।
Mahindra Thar 5 Door engine
अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। थार 5 डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। थार 5 डोर को मौजूदा 3 डोर के मुकाबले 2-3 लाख रुपये ज्यादा प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra Thar 2WD Price
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.49 लाख रुपये हो जाती है। ग्राहक इस एसयूवी की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक किया जा सकता है।
Mahindra Thar 2WD Color Option
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू को कंपनी ने दो नए कलर में पेश किया है जिसमें पहला कलर ब्लेजिंग ब्रॉन्ज (Blazing Bronze)और दूसरा कलर एवरेस्ट व्हाइट (Everest White) ये दोनों ही कलर मौजूदा थार में नहीं मिलते हैं।
Mahindra Thar 2WD Safety Features
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव में कंपनी ने फ्रंट में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को दिया है।
Mahindra Thar 2WD Rivals
महिंद्रा थार के सस्ते वेरिएंट का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में जल्द लॉन्च होने वाली मारुती जिम्नी 5 डोर और मौजूदा फोर्स गुरखा के साथ होना है।
Mahindra Thar 2WD Color Option
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू को कंपनी ने दो नए कलर में पेश किया है जिसमें पहला कलर ब्लेजिंग ब्रॉन्ज (Blazing Bronze)और दूसरा कलर एवरेस्ट व्हाइट (Everest White) ये दोनों ही कलर मौजूदा थार में नहीं मिलते हैं।
यह भी पढ़े:-
Maruti Suzuki Ertiga ने 2023 में इन्नोवा कार सिटी-पिट्टी की गुल महिंद्रा को दी कांटे की टक्कर
Mahindra Thar 5 Door 4×2 RWD हुई लॉन्च, जानें ऑफ रोड एसयूवी की कीमत, इंजन, फीचर्स, कलर्स के बारे में, बुकिंग हो गई शुरू