HomeautomobileNEW Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू...

NEW Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

2023 Mahindra Thar 4X2 RWD Launched: महिंद्रा (Mahindra) ने नए साल में अपनी चर्चित थार (Thar 4X2) को लॉन्च की है।  SUV सेगमेंट में पेश की गई नई Thar 4X2 को कंपनी ने बेहतर लुक दिया है। महिंद्रा ने देश में लेटेस्ट थार (2023 Mahindra Thar 4X2) को 9.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की है। इस नई SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नई महिंद्रा की लेटेस्ट थार 4X2 की डिलीवरी इसी हफ्ते में 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

maxresdefault 2023 03 16T140342.729 1
Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

NEW Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

2023 महिंद्रा थार 4X2 RWD वैरिएंट के आधार पर कीमतें

कंपनी ने SUV सेगमेंट में अपनी नई महिंद्रा थार 4X2 को 3 वैरिएंट में उपलब्ध कराया है। लेटेस्ट महिंद्रा थार पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन वैरिएंट के साथ पेश किए गए हैं। इन सभी वैरिएंट की कीमतें (एक्स-शोरुम) 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख रुपये के बीच है। ग्राहकों के लिए एक खास बात है। महिंद्रा की नई थार SUV की ये एक्स-शोरुम कीमतें सिर्फ पहले 10,000 बुकिंग पर लागू है।

maxresdefault 2023 03 16T140356.789 1
Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

2023महिंद्रा थार  इंजन और गियरबॉक्स

लेटेस्ट महिंद्रा थार 4X2 (RWD) में 1.5 लीटर कैपेसिटी का नया डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 117 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलता है। मोटर के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT जुड़ा है। जबकि महिंद्रा के थार 4X4 वैरिएंट में एक 2.2 लीटर कैपेसिटी का ऑयल बर्नर और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मोटर दिया गया है। साथ ही कंपनी के थार 4X4 वैरिएंट में 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AT जोड़ा गया है।

maxresdefault 2023 03 16T140414.376 1
Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

NEW Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

कंपनी का बयान

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा (Veejay Nakra) ने कहा कि महिंद्रा थार महज एक कैपेबल SUV नहीं है, बल्कि ये एक इमोशन है। 2020 के बाद से नई थार ने SUV लवर्स की इमैजिनेशन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हर दिन 80,000 से अधिक थार लवर्स अपनी इन कल्पनाओं को पूरा होते महसूस कर रहे हैं। वीजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ को और बेहतर बनाने के लिए अपने ग्राहकों के फीडबैक पर गौर किया और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में नई थार की पेशकश की।

maxresdefault 2023 03 16T140644.666
Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास

प्रेसिडेंट ने आगे कहा कि नई थार RWD वैरिएंट की पेशकश करके कंपनी ने उन लोगों के लिए आसान कर दिया है जो थार का अनुभव लेना चाहते थे। ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए कंपनी ने 4WD  वैरिएंट डिजाइन किया। उन्होंने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि नई थार अपनी रेंज से ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरिएंस देगी और ये काफी लोगों को पसंद आएगी।

यह भी पढ़े:-

Mahindra Scorpio-N महिंद्रा ऑटो की धाकड़ गाड़ियां के फीचर्स के आगे Toyota Features हुए फेल, मार्केट मे हो गए लॉन्च बेहतरीन

TATA NEXON SUV CAR टाटा कंपनी की ये टॉप 3 कार जो देती है जबरदस्त फीचर के साथ सेफ्टी फीचर और शानदार लुक

MARUTI SWIFT मारुती का नया शानदार मॉडल देंगा अब दमदार माइलेज के साथ एक शानदार लुक जानिए इसकी खासियत

Suzuki Scooters बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक ,एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा

Mahindra Thar 4X2 RWD आ गई मार्केट में महिंद्रा की न्यू SUV, फीचर्स में जाने क्या है खास 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular