Trendingब्रेकिंग न्यूज़

ये हैं Mahindra Scorpio-N की 5 कमियां! खरीदने से पहले जरूर जान लें

1218434 scorpio n 2

Mahindra Scorpio-N’s Top 5 Cons: बीते कुछ समय से नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की खूब चर्चा हो रही है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके Z2 (पेट्रोल) वेरिएंट की है. हालांकि, इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह 21 से 22 लाख रुपये के करीब तक जा सकती है. इसे 27 जून को लॉन्च किया गया था, ऐसे में आप अभी तक इस नई स्कॉर्पियो-एन की तमाम खूबियों के बारे में सुन चुके होंगे तो चलिए आज आपको इसकी कुछ कमियों के बारे में बताते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं है कि जो हमें कमी लगी हो वह बाकी सभी को भी लगे. हो सकता है कि यहां बताई जाने वाली सभी कमियां किसी अन्य व्यक्ति को सामान्य लगें.

स्टीयरिंग एडजस्टमेंट

COMMERCIAL BREAK

SCROLL TO CONTINUE READING
नई स्कॉर्पियो-एन में टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट नहीं मिलता है जबकि इस प्राइस रेंज में यह फीचर मिल जाना चाहिए था. यह आपको सिर्फ स्टीयरिंग को ऊपर-नीचे करने के लिए एडजस्टमेंट मिलता है.

थर्ड रो में एसी वेंट

ज़रूर पढ़ें
2022 Maruti Brezza की ये हैं 3 सबसे बड़ी कमियां! खरीदने से पहले नहीं जानीं तो कहेंगे- पैसा डूब गया!
ये 4 लोग भूलकर भी न खरीदें Royal Enfield Bullet, वरना रोज पीटेंगे अपना सिर!
2022 Hyundai Tucson: आज पेश होगी नई हुंडई ट्यूसॉन; कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स सहित सबकुछ यहां जानें!
Hero Splendor+ और Hero Super Splendor में से कौन सी बाइक खरीदें? पैसे बचाने हैं तो फटाफट जानें
नई स्कॉर्पियो-एन की थर्ड रो में एसी वेंट नहीं मिलते हैं. हालांकि, सेकेंड रो के एसी वेंट का फ्लो काफी बेहतर है, जिससे पीछे तक कूलिंग पहुंच सकती है लेकिन अच्छे से कूलिंग होने में थोड़ा समय लग सकता है.

थर्ड रो में स्पेस

थर्ड रो में स्पेस बहुत बेहतर नहीं है. बच्चे तो आराम से बैठ सकते हैं लेकिन 5.8 या 5.9 इंच या फिर इससे ज्यादा लंबाई के व्यक्तियों के लिए यहां ज्यादा देर तक बैठ पाना मुश्किल होगा. थाई सपोर्ट भी अच्छी नहीं है.

एमएलडी

नई स्कॉर्पियो-एन के रियर व्हील ड्राइव वर्जन में एमएलडी (मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल) नहीं मिलता है, जो इसे थोड़ा कम ऑफ-रोड एसयूवी बनाता है. हालांकि, इसके 4-व्हील ड्राइव वर्जन में एमएलडी मिलता है.

फ्यूल एफिशिएंसी

पेट्रोल वेरिएंट में फ्यूल एफिशिएंसी काफी कम है. आराम से चलाने पर पेट्रोल (ऑटोमेटिक) 10km से 11km की फ्यूल एफिशिएंसी (तेज चलने पर और घट जाएगी) दे सकता है. हालांकि, यह भी कहा जा सकता है कि इंजन बड़ा है तो फ्यूल एफिशिएंसी कम ही रहेगी.

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें

Sariya And Cement Rate : ओंधे मुँह गिरे सरिया और सीमेंट के भाव, सूत्रों के हिसाब से यही हैं घर बनाने का सही समय नहीं तो आगे आ सकती हैं महंगाई की मार

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

web series :- बाबा निराला को किया पानी पानी , चुपचाप देखे ये वेब सीरीज

Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM

ULLU BOLD Web Series के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में मचाया तहलका, रिलीज हो रहा है सीरीज का 2 पार्ट – RKT EXAM

Bold Web Series : परिवार संग देखने लायक नहीं है Prime Video की ये सीरीज, पहले अकेले में देखने का कर लें इंतजाम

Top Web Series : MX Player पर free में देखे गन्दे सीन्स से भरपूर Web Serie

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button