Mahindra Scorpio-N महिंद्रा Scorpio-N के AT और 4×4 की कीमतों ने सभी को चौंकाया, देखिए पूरी प्राइज लिस्ट, Mahindra Scorpio-N 4डब्ल्यूडी टॉप मॉडल कीमत महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी बड़ी एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है। Scorpio-N Car को पसंदस्कॉर्पियो करने वालों की लाइन लग गयी है।
कंपनी की ओर से जून महीने में स्कॉर्पियो एन को इंडिया ने मार्केट में पेश किया गया था। जिसके बाद इसकी बंपर बुकिंग हुई। शुरू में तो कंपनी महंगे वैरिएंट्स की डिलीवरी को इंपोर्टेंस दे रही है। लेकिन अब एसयूवी के सस्ते वैरिएंट्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है, इस वैरिएंट में क्या फीचर्स मिलते हैं।
New SUV Scorpio-N
कंपनी की ओर से SUV के सेंकेंड बेस वैरिएंट Z4 की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। सितंबर महीने से कंपनी ने इसके टॉप वैरिएंट Z8L की डिलीवरी शुरू की गयी थी। लेकिन कम दाम वाले कुछ वैरिएंट की डिलीवरी की जगह टॉप वैरिएंट को इम्पोर्टेन्स दी जा रही थी।
कंपनी की ओर से स्कॉर्पियो के टॉप वैरिएंट्स की डिलीवरी की शुरूआत नवरात्रि में की गई थी। 10 दिनों में कंपनी ने सात हजार ग्राहकों को SUV की डिलीवरी दी थी। वहीं अब दिसंबर में कंपनी की ओर से SUV के मिड और लोअर वैरिएंट्स की डिलीवरी शुरू कर दी गई है।
Mahindra Scorpio-N Features
Z4 वैरिएंट में कंपनी जिप, जैप, जूम ड्राइव मोड दे रही है। इस वैरिएंट में ड्राइविंग मोड की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी नहीं है। इसमें रियर AC वेंट्स और अलग ब्लोअर भी दिया गया है।
इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ईएससी, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर, एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Scorpio-N Price
Z4 वैरिएंट के पेट्रोल वैरिएंट की X शोरुम की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं डीजल वैरिएंट की X शोरुम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ईंधन के इंजन का ऑप्शन मिलता है। दो लीटर का पेट्रोल टर्बो चार्ज इंजन और दो लीटर का ही डीजल इंजन भी इसमें दिया जाता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।
यह भी पढ़े :-
Mahindra Scorpio-N महिंद्रा Scorpio-N के AT और 4×4 की कीमतों ने सभी को चौंकाया, देखिए पूरी प्राइज लिस्ट