MAHINDRA SCORPIO : इस एसयूवी का देश के मार्केट में कीमत 15 लाख रुपये के आसपास है। लेकिन कई लोगों का बजट इतना नहीं होता है की वो इसे खरीद पाएं। ऐसे में आज हम इस रिपोर्ट में आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के पुराने मॉडल के बारे में बताएंगे। जिसे आप आधे से भी कम कीमत में भारतीय बाजार से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट Cartrade पर इस एसयूवी के कई पुराने मॉडल की बिक्री हो रही है।
कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल को एकदम फ्रेश लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ अभी हाल ही में बाजार में उतारा है। इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं यह ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। इसका साइज बहुत बड़ा है और इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाता है।
MAHINDRA SCORPIO FIRST DEAL
पहले डील में Cartrade वेबसाइट से Mahindra Scorpio SLE 7S BSIV के 2014 मॉडल को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यह सफेद रंग में यहाँ पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस SLE 7S वेरिएंट को 90 हजार किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया गया है। उत्तर प्रदेश नंबर पर रजिस्टर्ड और डीजल इंजन वाली इस एसयूवी को आप 4.68 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
MAHINDRA SCORPIO SECOND DEAL
दूसरे डील में Cartrade वेबसाइट से Mahindra Scorpio S10 के 2014 मॉडल को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यह काले रंग में यहाँ पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस S10 वेरिएंट को 1.13 लाख किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया गया है। उत्तर प्रदेश नंबर पर रजिस्टर्ड और डीजल इंजन वाली इस एसयूवी को आप 7.05 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
MAHINDRA SCORPIO THIRD DEAL
तीसरे डील में Cartrade वेबसाइट से Mahindra Scorpio VLX के 2014 मॉडल को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। इस VLX वेरिएंट को 60 हजार किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया गया है। हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड और डीजल इंजन वाली इस एसयूवी को आप 5.15 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
ALSO READ –
Maruti WagonR Price यहाँ आपको मिल सकता है मौका मारुती की कार को चलाने का वो भी एकदम कम कीमत में
MAHINDRA SCORPIO आज ही घर लाये महिंद्रा स्कार्पियो बिना किसी इंतज़ार के मात्र 5 लाख में जबरदस्त लुक और फीचर के साथ