Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,भारतीय मार्केट Mahindra की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कि महिंद्रा ने हाल ही में अपनी सबसे तेज चलने वाली महिंद्र भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में आपको तगड़े सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाएगा।
Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,
Mahindra Battista
पिनिनफेरिना बतिस्ता 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. यह रफ्तार एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काफी तेज है. इसकी रफ्तार दुनियाभर की प्रसिद्ध तेज इलेक्ट्रिक कार लोटस इविजा इलेक्ट्रिक हाइपरकार और टेस्ला मॉडल एस प्लेड की भी टॉप स्पीड के बराबर है। 3 दिन पहले लॉन्च कर दी गयी है। कार की बैटरी पैक क्षमता 120 kWh है और इसमें 6960 लिथियम-आयन सेल हैं।बैटरी का वजन लगभग 2 टन है। इस कार को एक बार चार्ज करने पर 482 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक बतिस्ता सिर्फ 1.86 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 4.75 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Mahindra Battista Price
कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 18 करोड़ रुपए रखी है। इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध कराएं हैं। साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है।
यह भी पढ़े
देश वासियों की चहेती Mahindra Thar के कुछ बेहतरीन फीचर्स जो बनाते है उसे बेस्ट ऑफरोडर, पढ़ें डिटेल
Mahindra Scorpio के बाद अब नए BOLERO की बारी, जानें – किस दिन होगा लॉन्च..
Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,