Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारMahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर...

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है। महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर ऑफर,कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। महींद्रा सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए इस दिवाली महिंद्रा की नई कार खरीदने की सोच रहे है। तो कंपनी अपनी इन गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। आपको बता दे एसयूवी की बढ़ोतरी को बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। डिस्काउंट ऑफर महिन्द्रा अल्टुरस जी4, स्कॉर्पियो क्लासिक, XUV300बोलेरो बीएस6 जैसे कई मॉडल्स पर उपलब्ध है।

 

maxresdefault 26 1
Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

भारतीय बाजार में इस गाड़ी पर बंपर छूट मिल रही है। इसपर ग्राहक कॉर्पोरेट छूट में 11,500 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा नकद छूट में 2,20,000 रुपये और सहायक छूट में 20,000 रुपये और विनिमय लाभ में 5,000 रुपये का लाभ उठा सकते है।कंपनी ने इस त्योहारी सीजन के दौरान हाल के दिनों में लॉन्च किया है। Mahindra Scorpio Classic पर 1,75,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। इसके साथ ही 20,000 रुपये की एक्सेसरीज और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Mahindra Cars Discount Bolero Neo

आपको बता दें कि Bolero Neo पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑपर कर रही है। Mahindra Bolero Neo बॉडी-ऑन-फ्रेम बिल्ट, 7-सीटर कैपेसिटी और रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट की बदौलत भीड़-भाड़ वाले कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक अलग जगह बनाती है। बोलेरो फैमिली को आगे बढ़ाते हुए यह कार एक किफायती कीमत पर एक मजबूत बॉडी डिजाइन देती है। हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए महिंद्रा अब बोलेरो नियो एसयूवी को 14,000 रुपये तक की छूट के साथ पेश कर रही है।

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है।

 

mahindra xuv 300 4cb76c0f
Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

Mahindra Marazzo

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मल्‍टीपर्पज व्‍हीकल मराजो इस सेगमेंट में भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में शुमार है. इस समय भी कंपनी को की शानदार डिमांड मिल रही है। लेकिन सेमी-कंडक्‍टर की कमी और कोरोना संकट के कारण इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग में दिक्‍कतें आ रही हैं. ऐसे में अगर आप त्‍योहारों के बीच महिंद्रा मराजो को यूज्‍़ड कार मार्केट  से खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है।इस समय सेकेंड हैंड कार मार्केट में महिंद्रा मराजो के 2018 से लेकर 2020 तक मॉडल की कीमत  वेरिएंट के आधार पर 8 लाख से लेकर 13.5 लाख रुपये के बीच चल रही है. अगर आप यूज्‍़ड कार मार्केट से ज्‍यादा स्‍पेस वाली फैमिली कार मराजो खरीदने जा रहे हैं। तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स और इस कार की खूबियां बताने जा रहे हैं। जिससे आपको फैसला लेने में आसानी होगी।

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर भी कंपनी बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रही है। इस पर 35 हजार रुपए का डिस्काउंट है। वहीं डब्‍ल्यू 6 पर 30 हजार, टर्बोस्पोर्ट पर 30 हजार, डब्‍ल्यू 4 पर 10 हजार और एएमटी मॉडल पर 35 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है।

20190326022117 DSC5879
Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

यह भी पढ़े 

इन 7 फीचर्स के नहीं होने से XUV700 से पिछड़ी Scorpio N, जाने इन शानदार फीचर्स की डिटेल

dimple girl काशी की चाट पर फिदा हुईं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, भूल नहीं पाएंगी बनारस की शाम

Sapna Choudhary लहंगा-चोली में सपना चौधरी ने दिखाया कमाल, कैमरे के सामने यूं मटक-मटक के मचा दिया बवाल

Mahindra Scorpio के बाद अब नए BOLERO की बारी, जानें – किस दिन होगा लॉन्च..

Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बेहतर है Mahindra Scorpio N, जाने उस खास फीचर की डिटेल

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular