Mahindra car
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे Mahindra की कई गाड़िया मार्केट में हैं देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। महेंद्रा की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है और साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलता हैं।
Mahindra Battista
हम आपको यह बता रहे की यह रफ्तार एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काफी तेज है। इसकी रफ्तार दुनियाभर की प्रसिद्ध तेज इलेक्ट्रिक कार लोटस इविजा इलेक्ट्रिक हाइपरकार और टेस्ला मॉडल एस प्लेड की भी टॉप स्पीड के बराबर है। कार की बैटरी पैक क्षमता 120 kWh है और इसमें 6960 लिथियम-आयन सेल हैं। पिनिनफेरिना बतिस्ता 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इस कार को महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना ने बनाया यह गाड़ी मार्केट में नई आई है।
Mahindra Battista price
हम आपको यह बता रहे की इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध कराएं हैं। साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 18 करोड़ रुपए रखी है। इस कार की बैटरी इतनी बड़ी है कि सिर्फ बैटरी का वजह ही कार के एक तिहाई वजन के बराबर हैं और प्राइस ही बहुत ज्यादा हैं।
Mahindra Battista battery
इस कार की बैटरी पैक क्षमता 120 kWh है और इसमें 6960 लिथियम-आयन सेल हैं। पिनिनफेरिना बतिस्ता 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है बैटरी का वजन लगभग 2 टन है. इस कार को एक बार चार्ज करने पर 482 किमी तक चलाया जा सकता है। कार की बैटरी इतनी बड़ी है कि सिर्फ बैटरी का वजह ही कार के एक तिहाई वजन के बराबर है।
यह भी पढ़े
Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत
Tata Safari New Edition जल्द मार्केट में लांच होने वाली हैं ये कार, जानिए इसके फीचर्स
Mahindra car ने उड़ाई टाटा की नींद लांच हुई इलेक्ट्रिक कार ,चलेगी बुलेट ट्रेन से भी तेज जानिए क्या हैं खूबी