Mahindra 300 Turbosport 2023 महिंद्रा की टर्बो ने स्पोर्ट कार की बजाई बैंड धांसू इंजन और धमाकेदार फीचर्स ने मार्केट में मचाया तहलका। भारत में दस्तक देकर मचाया भौकाल कम कीमत और धाकड़ फीचर्स मार्केट में जमाया अपना राज जानिए A To Z जानकारी। भारत के मार्केट में महिंद्रा की बहुत सी बेहतरीन SUV कार मौजूद हैं और ग्राहकों के द्वारा इन कारों को बेहद पसंद भी किया जा रहा है।
महिंद्रा ने और इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने अपनी एक और शानदार Mahindra 300 Turbosport Car को भारत में पेश किया है। यह महिंद्रा के बेस्ट कारों में से एक है। Mahindra 300 Turbosport Car में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है। जानिए इस कार से जुडी कुछ खास अपडेट।
Mahindra 300 Turbosport Feature
Mahindra 300 Turbosport कार में आपको फीचर्स के तौर पर क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ रियरजैसे फीचर देखने को मिलेंगे। और साथ में कैमरा, ब्लूसेंस कनेक्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ग्लास के साथ अन्य कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें रियर हेडरूम और लेगरूम के लिहाज से भी बेहतरीन स्पेस मिलता है।
Jeep Meridian स्कूटर की कीमत में घर ले आए महिन्द्रा की शानदार कार ,इसकी कीमत और फीचर्स जाने
Mahindra 300 Turbosport Price
महिंद्रा कंपनी अपनी नयी SUV कार Mahindra 300 Turbosport की कीमत की बात करे तो आपको यह कार एक्स शोरूम कीमत करीब 12.9 लाख रुपए में मिल सकती है। इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो महिंद्रा की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Mahindra 300 Turbosport Engine
Mahindra 300 Turbosport Car के इंजन की बात करे तो महिंद्रा कंपनी इस कार में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि काफी पॉवरफुल है. यह इंजन 5000 rpm पर 130 PS की पावर और 1500-3750 आरपीएम पर 230 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
Mahindra 300 Turbosport 2023 महिंद्रा की टर्बो ने स्पोर्ट कार की बजाई बैंड धांसू इंजन और धमाकेदार फीचर्स ने मार्केट में मचाया तहलका