मध्यप्रदेश में 24 घंटे में निकले 75 नए कोरोना केसेस, स्वास्थय मंत्री ने दिए बड़े निर्देश
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में निकले 75 नए कोरोना केसेस, स्वास्थय मंत्री ने दिए बड़े निर्देश देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है. पूरे देश से हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश में फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश में 75 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के लगभग 400 मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की जान गई है।
कोरोना के नए मामले रोजाना आ रहे सामने
आपको बता दे की मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पॅाजिटिविटी दर 7.2 हो गई है. इसके अलावा कोरोना की वजह से दो लोगों की जान भी गई है।
मध्यप्रदेश में बढ़ने लगे केस
साथ ही आपको बता दे की पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मिले हैं. यहां पर 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 18 नए मामले मिले हैं. जबकि ग्वालियर में12, जबलपुर में 9 ,राजगढ़ में 7, आगर मालवा में 4 और खंडवा रायसेन में मिले 1-1 मरीज मिलने की खबर आई है. इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कितने है केसेस
छत्तीसगढ़ में यदि हम पिछले दिनों के मुकाबले बात करे तो 24 घंटे में कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है. जो प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 397 नए केस मिले हैं इसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2667 हो गई है. इसके अलावा कोविड की वजह से 3 लोगों की मौत भी हुई है. मरने वाले मरीजों में 2 मरीज बालोद के थे जबकि 1 कोंडागांव जिले का था।
ये भी पढ़िए- Bajaj Platina जबरदस्त माईलेज और फीचर्स के साथ आ गई यह शानदार बाइक जाने इसकी कीमत
स्वास्थय मंत्री ने दिए आदेश
आपको बता दे की प्रदेश में मिल रहे लगातार कोरोना केस की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव सिंह ने अधिकारियों को और ज्यादा टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. ताकि कोरोना के संक्रमित केसों की पहचान की जा सके।