Madhya pradesh Ujjain Good News:-
बाबा महाकाल मंदिर को मध्यप्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात अब बाबा के मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालु बिना किसी झंझट के 5G नेटवर्क और 1 GB डाटा का बिल्कुल मुफ्त में आनंद ले सकते हैं। मध्यप्रदेश में सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुवात बाबा महाकाल की नगरी से होने जा रही है। अब 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले सभी श्रद्धालु बाबा महाकाल मंदिर परिसर में बिल्कुल फ्री में 1GB हाई स्पीड डाटा का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे हमारे आर्टिकल में इससे जुड़ी हुई पुरी जानकारी जरूर देखें।
जैसे की हमारे सभी सनातन धर्म के लोगों को पता ही है की बाबा महाकाल 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। और इस विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु अब इस 5G और 1GB डाटा का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम 5 बजे त्रिवेणी संग्रालय में इसकी शुरुआत की है।
मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन ने उज्जैन मंदिर में इसकी शुरुआत की उसके बाद में जियो कंपनी के कर्मचारियों ने बाबा महाकाल मंदिर परिसर के प्रशासनिक कार्यालय महाकाल लोक और सरफेंस पार्किंग तक सभी चिन्हित स्थान में जियो के टावर इंस्टॉल किए हैं। जिससे यहां के श्रद्धालु इसका सीधा आनंद लें सके।
डाटा स्प्रीड डिटेल्स:-
बाबा महाकाल मंदिर में जियो 5G नेटवर्क और 1GB जो राज्य सरकार दे रही हैं। इस डाटा की स्पीड 1000 एमबी पीएस हैं। अब पहले की अपेक्षा और भी तेज गति से मंदिर परिसर में डाटा हाई स्पीड से चल सकता है। अब यहां पर 5GB की सुविधा तो मिलेंगी ही पर साथ में 1 जीबी का हाई स्पीड डाटा भी मुफ्त में मिलेगा।
बेहतरीन नेटवर्क और डाटा की सुविधा:-
जब भी महाकाल मंदिर में कोई उत्सव या किसी प्रोग्राम के समय हजारों की तादार में श्रद्धालु आते हैं तब यहां पर नेटवर्क और डाटा की स्पीड उतनी नहीं मिल पाती और नेटवर्क कंजेशन होने लगता है। ऐसी ही समस्या को देखते हुए सरकार ने मन्दिर में 5G नेटवर्क की शुरुवात की है। अब मन्दिर में नेटवर्क को लेकर को भी दिक्कतें आ रही थी वो अब पुरी तरह से दूर हो जाएंगी।
महाकाल मंदिर में अब नेटवर्क स्पीड और साथ में वाईफाई से कॉलिंग की सुविधा भी मिलेंगी। अब महाकाल के श्रद्धालु 5G नेटवर्क के साथ में जुड़कर वाईफाई कॉलिंग का भी मजा ले सकते है।
यह भी पढ़े :-
Business Idea : जानिए कैसे करे Namkeen से Business की शुरुआत आइए जानते हैं
Portable Hand Warmer machine : बर्फ जैसे ठंडी में अपने हाथों को रखें 8 घंटे तक गर्म !
ACIDITY PROBLEM : घरेलू नुस्खों से कब्ज को करें मिनटों में दूर जानिए कैसे ?
LED BALB OFFER : बिना बिजली चलेगा 6 घंटे तक चलेगी लाइट !
25 PAISE : अब कमाए 25 पैसे से लाखो रूपये जिस पर हो गैंडे का चित्र
SUN ROOF ALTO KAR : इस सनरूफ आल्टो CAR ने पछाड़ा सभी CARO को रेस में छोड़ा सभी को पीछे !
Madhya pradesh Ujjain Good News