Homeब्रेकिंग न्यूज़Madhya-pradesh में सरसों के भाव बढ़े, महंगा होगा तेल,गेहूं में उछाल जानिए...

Madhya-pradesh में सरसों के भाव बढ़े, महंगा होगा तेल,गेहूं में उछाल जानिए मंडियों में किसके क्या भाव…

Madhya-pradesh:

भोपाल की करोंद अनाज मंडी 25 अप्रैल को खुली तो मंडी में 13 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक रही। एक्सपोर्टरों ने गेहूं के कुछ रेट बढ़ाए हैं। 25 अप्रैल को एवरेज 50 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं के रेट बढ़े। मिल और मालवा राज वैरायटी का गेहूं ज्यादा भाव में बिका। देसी और कांटा वैरायटी के चने के भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक मिले। 30 अप्रैल को मंडी बंद होने तक एक्सपोर्ट में डिमांड होने से गेहूं अच्छे भाव मिला। शनिवार को गेहूं के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल तक अधिक मिले। मिल और मालवा राज वैरायटी के गेहूं के रेट 2100 रुपए क्विंटल के पार कर गए। वहीं अच्छी क्वालिटी का अन्नपूर्णा गेहूं 2400 रुपए क्विंटल तक बिका।

इंदौर: प्याज, आलू, लहसुन के अच्छे भाव मिले, फिर आई गिरावट
25 अप्रैल को इंदौर मंडी में गेहूं, चना, सोयाबीन की आवक अधिक रही। किसानों को प्याज, आलू, लहसुन और मिर्च के भी अच्छे भाव मिल रहे हैं। गेहूं के भाव जो 25 अप्रैल को 1500 से 3900 रुपए रही। सप्ताह के अंतिम दिन गेहूं के न्यूनतम भाव 1500 से बढ़कर 2015 रुपए और अधिकतम भाव 3900 से कम होकर 2130 पर पहुंच गए। वहीं 27 अप्रैल को इंदौर मंडी में प्याज के भाव में गिरावट आई। प्याज 459 से 1296 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचा था। 28 अप्रैल को प्याज का भाव 131-938 प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसी तरह लहसुन के भाव जो कि 27 अप्रैल को 425 से 3601 रुपए प्रति क्विंटल था 30 अप्रैल को गिरकर 400-2167 पर पहुंच गया।

जबलपुर: हफ्ते के अंतिम दिन आधी रह गई सब्जियों की आवक
25 अप्रैल को मंडी में अनाज की कुल आवक 16,767 क्विंटल, सब्जी की 690 क्विंटल व फल की 555 क्विंटल रही। वहीं हफ्ते के अंतिम दिन 30 अप्रैल को सब्जियों की आवक आधी रह गई। मंडी में अनाज की कुल आवक 8,468 क्विंटल, सब्जी की कुल आवक 625 क्विंटल और फल की कुल आवक 763 क्विंटल रही। यहां भी प्याज सस्ता रहा। थोक भाव 8 रुपए तक नीचे आ गए। काफी दिनों बाद नींबू की आवक हुई और नींबू का मॉडल भाव 1,400 रुपए क्विंटल रहा।

भोपाल मंडी भाव

अनाज 25 अप्रैल 30 अप्रैल
मिल वैरायटी गेहूं 2025-2050 2075-2125
अन्नपूर्णा वैरायटी गेहूं 2100-2400 2150-2400
लोकवन वैरायटी गेहूं 2100-2300 2100-2350
मालवा राज गेहूं 1960-1990 2050-2100
शरबती गेहूं 3300-3400 3000-3500
चना (देशी/कांटा) 4600-4700 4400-4500

इंदौर मंडी भाव

जिंस 25 अप्रैल 30 अप्रैल
प्याज 149-1013 593-910
आलू 275-1481 206-1533
लहसुन 310-3300 400-2167
गेहूं 1500-3900 2015-2130
डॉलर चना 8605-9580 9,075-9,075
देशी चना 4400-9605 4460-8980
सोयाबीन 7095-8500 6200-7390
मिर्ची 9900-12400 10810-12450

नर्मदापुरम: पिपरिया मंडी भाव

जिंस 25 अप्रैल 29 अप्रैल
गेहूं 1850-2060 1800-2125
चना 3600-4691 4000-4668
तुअर 3500-6500 5200-6450
मसूर 5901-6361 5611-6200
सरसों 6200-6270 6060-6100
मूंग 3300-7500 3600-6376

इटारसी मंडी भाव

जिंस 25 अप्रैल 29 अप्रैल
गेहूं 1970-2050 2009-2135
चना 4325-4585 4300-4529
तुअर 4715-6000 4800-5890
सरसों 4450-6260 5775-5900
सोयाबीन 6801-7100 7000-7000
मूंग 303-5896 5455-5900

सागर मंडी भाव

Also Read:(आज का मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के मंडी भाव )जानिये गेहू सोयाबीन चना प्याज लहसुन सब्जियों के ताज़ा मंडी भाव – मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के आज मंडी भाव। MP Mandi भाव

जिंस 25 अप्रैल 30 अप्रैल
गेहूं 1940-3425 2000-3125
चना 4165-4645 4200-4650
मसूर 5845-6625 5800-6650
अलसी 7000-7200 6800-7100
सोयाबीन पीला 6850-7425 6025-7200
राहर 3200-5400 3300-3500
उड़द 4000-4000 3500-4250
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular