Madhya Pradesh: प्यार में किसी की हत्या का एक और ऐसा मामला आया है, जिसके बारे में सुनकर रूह कांप जाएगी। इस मामले में 32 साल की एक महिला अपने 19 वर्षीय प्रेमी के प्यार में इस कदर अंधी हुई कि उसने प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, लोगों को उसके प्रेमी पर कोई शक न हो इसके लिए महिला ने उसे उप्र के पिनाहट भेज दिया।
मालूम हो कि प्रेमी ने ही मोबाइल पर प्रेमिका और दोस्त को हत्या का तरीका बताया था। हैरानीहैरानी तो इस बात की है कि हत्या को अंजाम देने के बाद महिला ने प्रेमी के दोस्त के साथ संबंध भी बनाए। यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित गोरमी के सिकरौदा गांव की है। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सिकरौदा के रहने वाले 32 वर्षीय टिंकू उर्फ कृष्णपाल (पुत्र हुकुमसिंह केवट) रविवार रात अपने घर में पत्नी रामकली और चार बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। रात में महिला की प्रेमी का दोस्त कमरे में घुस आया और टिंकू का गला दबा दिया। इसके बाद दोनों पैरों के अंगूठे में तार बांधकर करंट भी लगाया।
जब वह इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट हो गया कि टिंकू की मौत हो गई है तो फिर वह शव को बाहर लेकर आया और रामबेटी की साड़ी से उसके दोनों हाथ बांधकर घसीटते हुए दूर फेंकने के लिए जाने लगा। घर से कुछ 200 मीटर ही वह शव को घसीट पाया कि तभी आहट सुनकर पड़ोस की एक महिला ने आवाज लगा दी।
पुलिस ने ऐसे सुलझाइ केस की गुत्थी
गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर के मुताबिक जांच के दौरान पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पति शाम सात बजे ही खाना खाकर सो गए थे। उनके पास ही वह बच्चों के साथ सो रही थी। रात के करीब एक बजे जब उसने शोर सुना तब पता चला कि पति की हत्या हो गई है।
पुलिस ने आसपास पता किया तो जानकारी मिली कि टिंकू रात 7.30 बजे नशे की हालत में घर के बाहर खड़ा देखा गया था। पुलिस ने महिला का मोबाइल चेक किया तो उसमें पिछले 24 घंटे की मेमोरी डिलीट मिली।
पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकाली तो हत्या के दिन शाम पांच बजे से लेकर रात 12 बजे तक एक ही नंबर पर 55 बार बात होने का पता चला। पुलिस को पत्नी पर शक हुआ।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस बयान लेने के बहाने महिला को थाने लेकर आए। हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर महिला टूट गई और उसने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पति से परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
थाना प्रभारी तोमर ने बताया महिला ने बताया कि उसके पति को शराब की लत थी इसलिए मोहल्ले में रहने वाला गांव का 19 वर्षीय फोंदा उर्फ राजू (पुत्र राजेंद्र सिंह केवट) अक्सर शराब पीने के लिए उनके घर आता था। करीब 10 महीने पहले उसे राजू से प्यार हो गया। इस दौरान दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए।
करीब चार महीने पहले वह राजू के साथ भाग गई थी। एक महीने औरैया में भी रहकर आई थी। महिला अपने पति से त्रस्त हो गई थी, क्योंकि वह शराब पीकर उसे परेशान करता था इसलिए वह राजू के साथ खुलकर रहना चाहती थी। ऐसे में उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
ऐसे की पति की हत्या
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी राजू ने हत्या के लिए गांव के शातिर बदमाश 40 वर्षीय वीरसिंह से संपर्क किया। महिला ने वीरसिंह से कहा अगर पति को मारने में वह साथ देगा तो वह उसके साथ भी संबंध बनाएगी। हत्याकांड में प्रेमी पर कोई शक न करे इसलिए वह रविवार को पिनाहट चला गया।
शाम को जब टिंकू ने क्षमता से अधिक शराब पी ली तो उसने प्रेमी को फोन पर बताया कि आज मौका अच्छा है। रात करीब नौ बजे राजू ने वीरसिंह को फोन कर टिंकू के घर भेजा। इस दौरान बच्चे सो गए थे। महिला और वीरपाल ने सोते हुए टिंकू के पहले हाथ-पैर बांधे। इसके बाद पैर के दोनों अंगूठे में तार बांधकर करंट लगाया। करंट तब तक लगाया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद वीरपाल ने टिंकू का रस्सी से गला दबाया।
हत्या के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ बनाया शारीरिक संबंध
हत्या के बाद वीरपाल ने महिला से संबंध बनाए। रात करीब 12.30 बजे जब पूरा गांव सो गया तब महिला और वीरपाल शव को क्वारी नदी में फेंकने के लिए ले जाने लगे। शव भारी होने के कारण वीरपाल रामकली की साड़ी से हाथ बांधकर खींचते हुए लेकर जा रहा था। इसी दौरान पड़ोस की महिला ने आहट सुनकर आवाज लगाई तो दोनों शव फेंककर भाग गए। इसके बाद महिला घर में चली आई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर उसने रोने का काफी ड्रामा भी किया।
वीरपाल ने 13 साल पहले की थी अपनी पत्नी की हत्या
पुलिस का कहना है, कि आरोपित वीरपाल शातिर बदमाश है। 2013 में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था। इस मामले में उसे सजा भी हुई थी। इसके अलावा भी वीरपाल पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के लिए इस्तेमाल में लाए गए सामानों को बरामद कर लिया है। इनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।