मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ने लगा है कोरोना का संक्रमण, भोपाल में सबसे ज्यादा है एक्टिव केसमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी भोपाल में हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में इस बीमारी की जद में आने से इस फेस में भी लोगों के मौत की खबर आने लगी है. यहां रविवार को भी एक महिला ने दम तोड़ दिया।
भोपाल में सबसे ज्यादा है एक्टिव केस
आपको बता दे की प्रतिदिन मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 32 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से अकेले भोपाल के 14 मरीज शामिल हैं. यानी राजधानी में एक्टिव केस की संख्या में ज्यादा इजाफा हो रहा है. रविवार को मिले 32 मरीजों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 278, जबकि, राजधानी भोपाल में 105 हो गई है।
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ने लगा है कोरोना का संक्रमण, भोपाल में सबसे ज्यादा है एक्टिव केस
फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की दर 6.7 फीसदी पर पहुंच गई है. इंदौर 5, ग्वालियर 3, सीहोर 3, रायसेन 1, राजगढ़ 2, खंडवा 3, उज्जैन में 1 कोरोना पॉजिटिव के मिला है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन लगातार अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधार रहा है।
छत्तीसगढ़ में कहर मचा रहा कोरोना
साथ ही छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 135 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि, 1413 सैम्पलों की जांच हुई. इसे के साथ प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.55 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं राज्य में एक मरीज की मौत की खबर भी सामने आई है।