LPG Today Price: लम्बे अर्शे बाद सिलेंडर की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट, यहाँ एक क्लिक में देखे सिलेंडर की आज की कीमत जैसा कि आपको पता है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है. अभी 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी अपडेट किए गए. वही इंडियन ऑयल की वेबसाइट की तरफ से जानकारी दी गई कि घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हमारे देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1103 रूपये के आसपास बनी हुई है।
घरेलु सिलेंडर में नहीं हुए कोई बदलाव(No change in domestic cylinder)
इसमें राहत भरी खबर ये है कि गैस सिलेंडरों के दाम में हुई बढ़ोतरी का खास असर आपके घर के किचन पर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि घर में उपयोग होने वाले सिलेंडर के दाम में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं हुई है।
क्या फर्क है कमर्शियल गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर में(What is the difference between commercial gas cylinder and domestic cylinder?)
आपको बता दे की मार्च 2023 के बाद कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2100 रूपये को पार कर गई. अप्रैल और मई के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में फिर से कमी दर्ज की गई. घरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के होते हैं, वही कमर्शियल सिलेंडर की बात की जाए तो वह 19 किलोग्राम का होता है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1103 रूपये के आसपास बनी हुई है।
ये भी पढ़िए-Makhana Chaat Recipe मिनटों में बनाइये टेस्ट में बेस्ट मखाना चाट नोट करे रेसिपी
मई में हुई थी 172 रूपये की कमी(There was a shortfall of Rs 172 in May)
आपको बता दें कि बीते दो महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की दाम में कटौती कर राहत दी गई थी. 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले यानी 1 मई 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कमी की गई थी।