LPG Price Today : 1 जुलाई से जारी हुए गैस सिलेंडर के नए रेट, अब इतने में मिलेंगा एलपीजी रसोई गैस, एक क्लिक में देखिए ताजे रेट 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम अपडेट हो गए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
क्या है सिलेंडर के आज के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये पर बरकरार है। आपको बता दें कि जून महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम हो गए थे।
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं, जिसका असर देशभर में देखने को मिलता है. इस बार कंपनियों ने LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. मतलब घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर रखी गई है. गौरतलब है कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी।
बीते महीने इतना सस्ता हुआ था सिलेंडर
इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था