LPG Gas Price आपको जानकारी के लिए यह बता दे की आज से ही जून के पहले ही दिन जनता को सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपये की कटौती कर के महंगाई से राहत दी है। जी हां आपको यह भी बता दे की सरकार ने आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कर दिए गए है। और वहीं घरेलू गैस के दाम में कोई भी राहत नही दी गई हैं।जी हां आपको बता दें कि नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी आज से 83.50 रुपये की गिरावट के चलते राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा।और जी हां आपको वही कोलकाता में इसे 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये में खरीद सकते है। और वहीं चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 1937 रुपये में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत नहीं
आज घरेलु सिलेंडर के दामों पर कोई भी राहत नही दी है। जी हां आपको जानकारी के लिए यह भी बता दे कि सरकार ने होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा किया है। और उसके बाद से अभी भी 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस का सिलेंडर दिल्ली में भी 1103 रुपये में,और मुंबई में 1102.50 रुपये में, कोलकाता में 1129 रुपये में और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रहा है।
1 साल में इतनी हुई कटौती
आपको जानकारी के लिए यह बता दे की कमर्शियल एलपीजी के कीमतों में मई और अप्रैल में भी कटौती की गई थी , जबकि 1 मई को कमर्शियल एलपीजी के दाम 171.50 और 1 अप्रैल को 92 रुपये कम किए गए थे। और उसके पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये बढ़ाये गए थे। लेकिन अगर हम वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक भी लगभग 583 रुपये की कटौती कर दी गई है। जबकि मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपये की थी।
इसे भी पढें:-
LPG Gas Price अब मिलेगी राहत ,LPG सिलेंडर के कीमत में भारी कटौती, जानिए क्या है की कीमत