LPG CYLINDER: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि कुछ भी करके एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को कंट्रोल किया जाए क्योंकि महंगाई बढ़ने से लोगों के ऊपर इसका काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है.
पूरे देश में महंगाई इतना बढ़ गया है कि लोग मिट्टी के चूल्हा का इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि गैस सिलेंडर खरीदना अब सबके बस की बात नहीं रह गई है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं जिसके अंतर्गत आप ₹500 में 14 किलो वाला गैस खरीद सकते हैं.
अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती दरों से परेशान हैं तो फिर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे पैसों की बचत होगी। हम आपको एक एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हैं, जिससे आप मात्र 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
मात्र 500 रुपये में खरीदें एलपीजी सिलेंडर
हाल में सरकार की ओर से गरीबों को मदद पहुंचाने के लिए एक बड़ा चौंकाने वाला ऐलान किया गया था, जिसके बाद से लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान देखी जा रही है। आप गरीबी श्रेणी में आते हैं तो फिर आराम से कुल 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं।
इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने अपने बजट भाषण में गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर वितरण करने का दावा किया था, जिसके लिए राजस्व भी मंजूर किया गया है।
इतनी कीमत में उन लोगों को सिलेंडर मिलेगा, जिना उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है। इस हिसाब से गरीबों को करीब 600 रुपये सस्ते में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। सरकार हर साल 12 सिलेंडर 500 रुपये की छूट पर देगी, जिससे करीब 7 हजार 200 रुपये का फायदा हो जाएगा।
जानिए सब्सिडी से जुड़ी जरूरी बातें
राजस्थान सरकार की ओर से बीपीएळ कार्डधारकों को गैस सिलेंडर पर बंपर सब्सिडी देने का काम किया जाना सुनिश्चित माना जा रहा है। वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1110 रुपये चल रही है। आपको सिलेंडर रीफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड लाभार्थियों को करने की जरूरत होगी। बीपीएल कनेक्शन पर 610 रुपये, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपए की सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है।
आप भी तुरंत सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं। इससे कई लाख लोगों को फायदा मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले गहलोत सरकार ने लोगों को लुभाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है.