LPG Cylinderआपको यह बता दे की रसोई में एलपीजी का उपजोग करते समय क्या बातो को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे आप हादसे से बच सकते है। LPG Cylinder रुल्स भारत में रसोई गैस के प्राइज को लेकर चर्चा बनी रहती है। लेकिन सुरक्षा के मानकों पर कोई बात नहीं करता है। लेकिन इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। इसके अलावा अगर गैस लीकेज की स्थिति बनती है तो आपको 1906 नंबर पर फोन करना चाहिए, जो आइओसीएल के साथ बीपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए भी उपयोगी है।यह जितनी सुविधा देती है यह उतनी हानिकारक भी होती है।
LPG Cylinder रखने वालों के लिए जरूरी बातें
घरेलू गैस का इस्तेमाल भारत में लगभग 90 प्रतिशत जनता करती है। लेकिन साथ ही हर साल कई हादसे भी दर्ज किए जाते हैं। जिसमें सिलेंडर लीक होने से लेकर सिलेंडर फटने तक की बात शामिल है।जिससे उन्हें हादसे का शिकार बनना पड़ता है आपको हम यह बता दे की एलपीजी सिलिंडर का प्रयोग करते समय विशेष ध्यान दे और हां आपको यह भी बता दे की सरकारी तेल एंव गैस कंपनियों की ओर से कई निर्देश जारी किए जाते हैं जिनका पालन करना चाहिए।नीचे कुछ LPG Cylinder Rules लिखें जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए।और हादसे के सीकर से बचना चाहिए।
- एलपीजी सिलेंडर को सीधा रखना चाहिए। गैस खत्म होने पर उसे तिरछा बिल्कुल नहीं करना चाहिए वरना हादसा होते समय नहीं लगता है।
- गैस चूल्हा सिलेंडर कम से कम 6 इंच का होना चाहिए जिसे समतल जगह पर रखना चाहिए। खाना हमेशा खड़े होकर बनाना चाहिए। सूती वस्त्र में खाना बनाना अच्छा होता है।
- गर्म बर्तन को पल्लू से पकड़कर ना उतारें, उसके लिए चिमटे का प्रयोग करना चाहिए। सोते समय ध्यान से रेग्यूलेटर को बंद करना चाहिए।
- चूल्हे को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी हवा बिल्कुल नहीं लगे। खिड़की के सामने चूल्हा बिल्कुल नहीं जलाना चाहिए।
- एलपीजी चूल्हा के पास कोई भी इलेक्ट्रिक या किरासन स्टोव को नहीं जलाना चाहिए। पहले माचिन की तीली को भी नहीं जलाना चाहिए।
- गैस की जैसे ही गंध आने लगे तो बिजली का स्विच, लाइटर या माचिस नहीं जलाएं। सिलेंडर से रिसाव की स्थिति में गेग्यूलेचर को हटाकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैंप लगाएं या 1906 पर कॉल करें।और माचिस या किसी भी ज्वलनशील वस्तु का उपयोग बिलकुल भी न करे।
इसे भी पढ़ें:-
LPG Cylinder यदि आपको भी चाहिए मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर, तो जल्दी करे ये काम
LPG Cylinder रसोई में एलपीजी सिलिंडर उपयोग समय में हादसे से बचे