Life Insurance कंपनियों को मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस बेचने की अनुमति ,क्या आपके जेब पर होगा असर
Life Insurance बीमा कंपनियों को Health Insurance बेचने की अनुमति मिलती है वह दोनों Insuranceको एक साथ मिलाकर बेच सकती हैं। जीवन बीमा कंपनियों को मिलेगी Health Insurance बेचने की अनुमति आप की जेब पर क्या होगा असर देखिये इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI पिछले कई हफ्तों से इस पर विचार कर रहा है। 18-50 वर्ष के निरोग व्यक्ति के लिए 2 लाख रुपये का एक औसत मेडिक्लेम पॉलिसी का वार्षिक प्रीमियम 5,000-7000 रुपये होता है। अगर IRDAI इस प्लान को मंजूरी देता है तो इस प्रीमियम में 5-10 फीसदी की कमी देखने को मिल सकती है।
Insurance status in India
Health Insurance के प्रीमिय में हालांकि तेजी देखने को मिली है. 2022 में इसका कुल प्रीमियम 58572 करोड़ रुपये से बढ़कर 73330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। इसमें Health Insurance मोटर इंश्योरेंस और इंडस्ट्रियल इंश्योरेंस भी शामिल है। यह 4.1 फीसदी की वैश्विक औसत से काफी कम है भारत में जीवन बीमा पॉलिसी 2020 में 3.2 फीसदी थी। जब गैर-जीवन बीमा पॉलिसी केवल 1 फीसदी थी।
Ban was imposed in 2016
वह सिंगल या ग्रुप कोई हेल्थ पॉलिसी नहीं बेच सकते है। यदि बाद में एक कमेटी ने जीवन बीमा कंपनियों को भी Health Insurance बेचने देने की सिफारिश की. इसी सिफारिश पर आईआरडीएआई विचार कर रहा है। 2016 में आईआरडीएआई ने जीवन बीमा कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
LIC will get maximum benefit
जीवन बीमा क्षेत्र में भारत में एलआईसी का मार्केट शेयर सबसे अधिक है। ऐसे में वह अपने पुराने ग्राहकों को ही हेल्थ भी जीवन बीमा के साथ क्लब करके दे सकती है। जिसमें क्लेम करने वाले को वह राशि मिलती है जो उसके द्वारा जमा की गई रकम का सम इंश्योर्ड होती है। संभव है कि एलआईसी के शेयरों में इसके बाद तेजी देखने को मिले। व्यक्ति के लिए 2 लाख रुपये का एक औसत मेडिक्लेम पॉलिसी का वार्षिक प्रीमियम 5,000-7000 रुपये होता है।
यह भी पढ़े
Health Insurance कंपनियां फिर से हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेंगी, जानिए पूरी खबर
Health Insurance Policy इन बातों का रखें ध्यान,परिवार के लिए हेल्थ कवर चुनते समय
Health Insurance किस उम्र में में लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पाए कई छूट कम प्रीमियम के साथ
Life Insurance कंपनियों को मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस बेचने की अनुमति ,क्या आपके जेब पर होगा असर