ब्रेकिंग न्यूज़ऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

LIC Dhan Rekha : LIC की इस पॉलिसी में मिलेगा शानदार मुनाफा, महिलाओं के लिए है खास ऑफर, जानिए पूरी डिटेल

LIC Dhan Rekha: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम मुहैया करा रही है। ऐसे ही LIC की धन रेखा पॉलिसी है। इसमें बेहद कम जोखिम के साथ जबरदस्त फायदे हैं

LIC Dhan Rekha: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation) अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी मुहैया कराता रहता है। बाजार में LIC के कई प्लान इस समय मौजूद हैं। जिसका चयन लोग अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से करते हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने के चलते लोगों को बाद में अफसोस भी करना पड़ता है। लिहाजा हर पॉलिस की सही-सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। आज हम आपको धन रेखा पॉलिसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

धन रेखा पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड और व्यक्तिगत सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इस पॉलिसी में दो तरह के प्रीमियम हैं। आप सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं। साथ ही इस पॉलिसी में महिलाओं के लिए खास प्रीमियम ( Dhan Rekha Policy Premium) की दरें तय की गई हैं। अगर महिलाओं के नाम से ये पॉलिस लेते हैं, तो प्रीमियम की दरें कम होती हैं।

धन रेखा पॉलिसी के तहत 40 साल के टर्म पर कम से कम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है। 30 वर्ष के टर्म पर 2 साल से 45 साल और 20 वर्ष के टर्म पर मिनिमम 3 साल और अधिकतम 35 साल की उम्र तय की गई है। कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी को खरीद सकता है। इस पॉलिसी में ग्राहक को अच्छे निवेश के साथ डबल रिटर्न मिलता है। अगर किसी की टर्म के अंदर मौत हो जाती है तो बीमा की कुल राशि का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है। वहीं मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है। इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्‍योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है।

गारंटीड बोनस

धन रेखा पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट एक मुश्त मिलती है या फिर इसे पांच साल तक किश्तों में भी लिया जा सकता है। किश्तों में पैसा मासिक, तिमाह, छमाही या सालाना के आधार पर मिलता है। मंथली आधार पर न्यूनतम किश्त 5000 रुपये, तिमाही आधार पर 15,000 रुपये, छमाही आधार पर 25,000 रुपये और सालाना सालाना आधार पर 50,000 रुपये है।

Also Read

Video: सूट पहन सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, फैंस बोले- देसी जाटनी

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आया बड़ा अपडेट, गाड़ी में तेल डलवाने से पहले तुरंत जान लें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आया बड़ा अपडेट, गाड़ी में तेल डलवाने से पहले तुरंत जान लें

DAP: डीएपी खाद की कीमतों में बढ़ोतरी, यूरिया कट्टे में भी खाद की मात्रा हुई कम

आज के सोयाबीन के भाव aaj ke soyabin ke bhav:2-07-2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button