HomeTrendingLIC Scheme: 5 हजार रुपये निवेश करने के बाद हो जाएंगे मालामाल,...

LIC Scheme: 5 हजार रुपये निवेश करने के बाद हो जाएंगे मालामाल, ये प्लान का तुरंत उठाएं फायदा

नई दिल्ली: LIC की तरफ से देखा जाए तो लोगों को कई प्लान मुहैया करवाया जा रहा है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से देखा जाए तो अलग-अलग प्लान हासिल किया जा सकता है। वहीं इनमें कई प्लान ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप एक मोटी अमाउंट का फंड भी बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान के बारे में विस्तार से-

एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan No 914) काफी मायनों में खास किया गया है। इस प्लान के जरिए लॉन्ग टर्म निवेश करना होता है। और बढ़िया रिटर्न भी हासिल करना होता है। इसके साथ ही एलआईसी के इस प्लान में लोगों को रिस्क कवर भी मिल रहा है।

LIC New Endowment Plan की ये है अहम बात

मिनिमम उम्र- 8 साल।
– अधिकतम उम्र- 55 साल ।
– मिनिमम सम एश्योर्ड (बीमा राशि)- 1 लाख वाला रुपये।
– अधिकतम सम एश्योर्ड (बीमा राशि)- कोई सीमा नहीं।
– मिनिमम टर्म- 12 साल।
– अधिकतम- 35 साल ।

ऐसे पाएं 65 लाख का मिल जाता है फंड

आपकी उम्र 30 साल है तो एलआईसी के न्यू एंडोमेंट प्लान की मदद से इस तरीके से 65 लाख रुपये का फंड बनाया जा सकता है। 30 साल की उम्र में अगर ये प्लान लिया जा रहा है तो इसमें सम एश्योर्ड 19 लाख रुपये रखना अहम होता है। वहीं टर्म 30 साल रखनी होता है। जिसके बाद पहले साल देखा जाए तो महीने करीब 5253 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने अहम होता है।

इसके बाद बात करें तो दूसरे साल से हर महीने मैच्योरिटी तक 5140 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करना अहम समझा जा रहा है। इसके बाद 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में मैच्योरिटी अमाउंट मिलता रहता है। मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर करीब 65,55,000 रुपये का रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular