ऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

नौकरी करने वालों को दिया जाएगा 22,000 पेंशन, केवल ये करने की होगी जरुरत

 

लेकिन जैसे ही आप रिटायरमेंट के बाद पैसों का हिसाब लगाना शुरु कर रहे हैं तो उसके कुछ समय बाद आप नौकरी करना शुरु कर देते हैं।

या कई बार प्राइवेट नौकरी में काम करने के दौरान रिटायरमेंट की टेंशन होना शुरु हो जाती है। ऐसे में भला क्या किया जाए कि प्राइवेट नौकरी में भी पेंशन का सुख मिलना शुरु हो जाए।

सरकार ने 2003 में पीएफआरडीए की स्थापना कर दिया था। आप कुल 7 पेंशन फंड मैनेजर्स में से देखा जाए त किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। इनमें LIC Pension Fund, HDFC Pension Management Company, SBI pension Fund शामिल किया गया है।

पेंशन फंड में 60 साल वाली उम्र तक इनवेस्ट करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इसके बाद आपको एक एनुइटी प्लान खरीदने की जरुरत होती है। आप छह एनुइटी प्रोवाइडर्स में से किसी एक से एनुइटी प्लान खरीदकर फायदा उठा सकते हैं।

इनमें HDFC Life Insurance Company, LIC, ICICI Prudential Life Insurance शामिल होता है। एनुइटी प्रोवाइडर्स से आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरु हो जाता है।

30 साल का कोई व्यक्ति हर महीने सिर्फ 5,000 रुपये NPS में इनवेस्ट करने के बाद महीने 22,279 रुपये का पेंशन मिल सकती है। इसके अलावा उसे 45,5 लाख रुपये की एकमुश्त रकम भी हासिल करना होता है।

5,000 रुपये का अमाउंट उसे 60 साल की उम्र तक इनवेस्ट करना होगा। इस अनुमान के लिए सालाना 10 फीसदी इंट्रेस्ट रेट और 6% एनुइटी रेट का अनुमान लगाया जा चुका है।

आप NPS की वेबसाइट की मदद से उपलब्ध पेंशन कैलकुलेटर से खुद इसकी जांच करने के बाद फायदा ले सकते हैं। अगर आप हर महीने ज्यादा रकम इनवेस्ट करनाे की योजना बना रहे हैं तो कैलकुलेटर की मदद से आप उस पर मिलने वाली पेंशन का पता लगाना होता है।

NPS में निवेश पर टैक्स बेनिफिट भी मिलना शुरु हो जाता है। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आप NPS में इनवेस्ट करने के बाद सालाना 50,000 रुपये का डिडक्शन हासिल होना शुरु हो जाता है।

यह 80C के तहत मिलने वाले 1,50,000 लाख रुपये के डिडक्शन से अलग समझा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button