LIC Kanyadaan Policy बेटी के विवाह की छोड़ो चिंता आइए जाने एलआईसी के इस स्कीम के बारे मे लगभग हर मां-बाप को अपनी बेटी के जन्म के ठीक बाद से ही उसके शिक्षा और विवाह की चिंता होने लग जाती है। हर कोई चाहता है कि मेरी बेटी अच्छी पड़े लिखे और उसका विवाह धूमधाम से हो एलआईसी ने इस चिंता को ध्यान में रखते हुए एक नई एलआईसी की स्कीम को शुरु की है। जिसका नाम एलआईसी कन्यादान योजना के अंतर्गत दी गई है। जो आपके बच्चों की शिक्षा व अन्य जरुरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई की गई है।
एलआईसी कन्यादान योजना के अंतर्गत दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
- पहचान पत्र।
- पता प्रमाण ।
- एक पासपोर्ट साइट फोटो।
- जन्म प्रमाण पत्र ।
- पहले प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश देना होगा।
22 साल तक करना होगा निवेश
अगर आप अपनी बेटी के लिए इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हो तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल होनी चाहिए। ये पॉलिसी 25 साल के लिए है लेकिन प्रीमियम का भुगतान 22 साल के तक करना पड़ता है। किसी दुर्घटनावंश पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को ये राशि दी जाएगी।
इसमें मिलेंगे 270000 लाख रुपए
इस पॉलिसी के लिए आपको रोजाना 121 रुपये निवेश करने होंगे यानी मासिक प्रीमियम करीब 3600 रुपये होगी।आप चाहे तो इससे कम का प्रीमियम भी ले सकते हो हालांकि प्रीमियम की राशि कम होने पर पॉलिसी की राशि भी कम हो जाएगी। प्रतिदिन 121 रुपये निवेश करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़े
Kisan Credit Card 2023 किसानो के लिए लोन पाना हुआ आसान सरकार से पाए लाखो का लोन जाने डिटेल्स
Kisan Credit Card 2023 किसानो के लिए लोन पाना हुआ आसान सरकार से पाए लाखो का लोन जाने डिटेल्स
LIC Kanyadaan Policy बेटी के विवाह की छोड़ो चिंता आइए जाने एलआईसी के इस स्कीम के बारे मे