नई दिल्ली, LIC Jeevan Shiromani Plan: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास ढेरों पैसे हों और वो अमीर हो जाए और हो भी क्यों न? आखिर पैसा किसको पसंद नहीं होता है। अगर आप भी जल्दी अमीर होना चाहते है और चाहते हैं कि आपके पास भी करोड़ों हों तो एलआईसी की यह स्कीम आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। एलआईसी के द्वारा अपना जीवन बीमा करवा कर आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने ऐसी कई स्कीम लोगों के लिए निकाली है जिस से उन्हें बेहद फायदे हो सकते हैं। इन स्कीमों के जरिए आप एक निश्चित राशि का निवेश कर के ढेरों फायदे उठा सकते हैं। एलआईसी का प्लान नंबर 914 न्यू एंडोमेंट प्लान भी ऐसा ही कुछ करता है। इस पॉलिसी के माध्यम से आप कुछ राशि का निश्चित निवेश कर के एक करोड़ से ज्यादा रुपयों का रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु कम से 8 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 55 साल होनी चाहिए। इस प्लान के तहत आपको अधिकतम 35 साल और न्यूनतम 12 साल की टर्म लेनी होगी। आपका बीमा अकाउंट कम से कम 1 लाख रुपए का होना चाहिए। अगर आप इस पॉलिसी का लाभ 25 साल की उम्र से उठाना चाहते हैं तो आप को कुल 21 लाख रुपयों का बीमा करवाना होगा वहीं आपको 35 साल की टर्म भी करवानी होगी। इसके तहत आपको पहले साल में लगभग 57,011 रुपए यानी की प्रति माह करीब 4,855 रुपयों का निवेश करना होगा।