HomeबिजनेसLIC Dhan Vriddhi Policy :LIC ने पेश की नई इंश्योरेंस स्कीम Dhan...

LIC Dhan Vriddhi Policy :LIC ने पेश की नई इंश्योरेंस स्कीम Dhan Vriddhi ,मिलेगा गारंटीड रिटर्न कभी भी कर सकेंगे सरेंडर ,यहां जानें पूरी डीटेल

LIC Dhan Vriddhi Policy :LIC ने पेश की नई इंश्योरेंस स्कीम Dhan Vriddhi ,मिलेगा गारंटीड रिटर्न कभी भी कर सकेंगे सरेंडर ,यहां जानें पूरी डीटेल सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने एक नई इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की है. ये एक निश्चित अवधि वाली एक नई इंश्योरेंस स्कीम ‘धन वृद्धि’ (Dhan Vriddhi) की पेशकश की. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बयान में कहा कि इस इंश्योरेंस प्लान की बिक्री 30 सितंबर को बंद हो जाएगी.

कितनी मिलेगी एक्स्ट्रा गारंटी

142237 lic1200x900
LIC Dhan Vriddhi Policy :LIC ने पेश की नई इंश्योरेंस स्कीम Dhan Vriddhi ,मिलेगा गारंटीड रिटर्न कभी भी कर सकेंगे सरेंडर ,यहां जानें पूरी डीटेल

एलआईसी (LIC) के मुताबिक, इस नॉन लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्‍लान का उद्देश्य विशेष रूप से घरेलू बाजार की इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करना है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा कि यह पॉलिसी केवल 1000 रुपये की इंश्योरेंस की रकम पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी देता है.

यह भी पढ़िए – Vivo और Samsung की बेंड बजाने Oppo A57 ने डेशिंग लुक में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन ,5,000mAh तगड़ी बैटरी पावर साथ जानिए फीचर्स के बारे में

कितने रुपये की मिलेगी टेक्स में छूट

lic plan
LIC Dhan Vriddhi Policy :LIC ने पेश की नई इंश्योरेंस स्कीम Dhan Vriddhi ,मिलेगा गारंटीड रिटर्न कभी भी कर सकेंगे सरेंडर ,यहां जानें पूरी डीटेल

धन वृद्धि प्लान 10, 15 और 18 वर्षों के लिए उपलब्ध है और प्रवेश के समय सब्सक्राइबर की न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि, प्लान (Dhan Vriddhi) में प्रवेश की अधिकतम आयु टेन्योर और विकल्प के आधार पर 32 से 60 वर्ष तक होती है. इस प्लान के निवेशक कभी भी इसे सरेंडर कर सकते हैं और 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़िए – 5 Rupees Old Note :ट्रेक्टर चलाते हुए किसान का पुराने 5 रुपये के नोट ने मचाया गदर ,यहां बेच कर मिले रहे लाखो रुपये जानिए बिक्री का सही तरीका

पालिसी के बारे में

यह (Dhan Vriddhi) प्लान न्यूनतम 1,25,000 रुपये की मूल सुनिश्चित राशि प्रदान करता है. धन वृद्धि प्लान पहले विकल्प में 60 रुपये से 75 रुपये तक और दूसरे विकल्प में प्रत्येक 1,000 रुपये की मूल बीमा राशि के लिए 25 रुपये से 40 रुपये अतिरिक्त की गांरटी मिलती है. वहीं, मेच्योरिटी या मृत्यु पर पांच वर्षों के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक अंतराल पर निपटान विकल्प की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान के निवेशक पॉलिसी के 3 माह पूरा होने के बाद लोन सुविधा ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular