Lexus RX Auto Expo 2023: आल्टो एक्सपो 2023 की शुरुवात हो गई है। बहुत सी कंपनियां इस बड़े से इवेंट में अपनी लेटेस्ट शानदार कारों को प्लेटफ्रॉम पर पेश करेंगी। ऐसी ही एक कार इस इवेंट में देखने को मिलेंगी जो Lexus RX की 5वीं जनरेशन है। कंपनी ने बताया है कि इसे पूरी तरह रिन्यू करके पेश किया गया है. इसका मकसद कार की एक यूनिक पहचान और स्टाइल तैयार करना है।
पहली बार हमारे भारत और एशिया में, नई Lexus RX में कनेक्टेड फीचर्स और सर्विसेज होंगी। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस के लिए लेटेस्ट Lexus सेफ्टी सिस्टम प्लस 3.0 दिया जाएगा। इलेक्ट्रिफिकेशन, नई टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में 2023 Lexus RX में कई इनोवेशन होंगे। पहली बार Lexus में इलेक्ट्रिफाइड टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन नए RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस ग्रेड के साथ होगा।
यह कार दो पावरट्रन में उपलब्ध है। इसे अलग-अलग लोगों की जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से तैयार किया गया है। नई Lexus RX में RX350h लग्जरी हाइब्रिड और RX500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस होगी। लेक्सस आरएक्स 350एच की लंबाई 4890 एमएम है और इसकी चौड़ाई 1920 एमएम है। एसयूवी 1695 एमएम ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2850 एमएम है। इसमें सामान रखने के लिए 612 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।
Lexus RX कार लगभग 7.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी की ओर से इस वैरिएंट में परमानेंट मैग्नेट मोटर दी गई है जिससे 134 किलोवॉट का फ्रंट में और रियर में 40 किलोवॉट का आउटपुट मिलता है।
Read More – Maruti Suzuki Car सबके दिलो पर राज करने आ रही है मारुती की ये नई कार स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स