HomeautomobileLenovo Tab M 9 लेनोवो ने लाया एक नया टैबलेट जो...

Lenovo Tab M 9 लेनोवो ने लाया एक नया टैबलेट जो की 9 इंच के HD डिस्प्ले के साथ मचाएगा धमाका

Lenovo Tab M9: अगर आप चाहते हो की आप  पर्सनल इस्तेमाल के लिए एक बहुत  ही बढ़िया फ़ीचर्स वाला टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो  जी हां आपअभी ही  लेनोवो का बेहतरीन टैब M9 खरीद सकते हैं.जो  कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट M9 लॉन्च किया है. लेनोवो टैब एम 9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है. यह वर्क और स्कूल के स्ट्रेस से राहत पाने के इच्छुक यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट एंटरटेनमेंट पावरहाउस है. इस टैब को 1 जून से देश के सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.वैसे तो लेनोवो के बहुत से फ़ोन लॉन्च किये है जिसमे से यहाँ बहुत ही बेहतरीन है  टैब की कीमत भी दूसरी कंपनियों के तुलना में बहुत  कम रखी गई है। जिससे आपको लेने में सुविधा होगी।

lenovo tab m9 96398713
Lenovo Tab M 9 लेनोवो ने लाया एक नया टैबलेट जो की 9 इंके HD डिस्प्ले के साथ मचाएगा धमाका

इस टेबलेट की सबसे खास बात तो यह है।  की यह आपको टैब में 64GB तक की स्टोरेज होगी जो 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी. टैब में नया Mediatek Helio G90 Octa-Core प्रोसेसर होगा जो जबरदस्त स्पीड देता है।  टैब में 9 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसे स्टाइलिश और स्लीक ड्यूल-टोन मेटल चेसिस पर डिजाईन किया गया है. Netflix HD सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पेसियल ऑडियो के साथ यूजर्स को एक बेहतर इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा.

Lenovo Tab M9 के क्या हैं फ़ीचर्स

हम आपको यह बता दे की इसमें 9 इंच का hd  एलसीडी टीएफटी डिस्प्ले है।  यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन Android 12 पर काम करेगा. कुल मिलाकर यह एक सही बजट-फ्रेंडली डिवाईस के रूप में लॉन्च किया गया है। इसमें सबसे खासियत तो यह है की इसकी G 80  प्रोसेसर के साथ 4तक RAM है   gb  टैब में 64GB तक की स्टोरेज होगी जो 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी. टैब में नया Mediatek Helio G90 Octa-Core प्रोसेसर होगा जो जबरदस्त स्पीड देगा.

Lenovo Tab M9
Lenovo Tab M 9 लेनोवो ने लाया एक नया टैबलेट जो की 9 इंके HD डिस्प्ले के साथ मचाएगा धमाका

आपको यह बता दे की भारत में अपने बजट टेबलेट लेनोवो टेबलेट को 1 जून से देश के सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. टैब की कीमत भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी कम रखी गई है. कंपनी ने बताया कि नया टैब एम9 प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को एक जबरदस्त मोबाइल सिनेमा का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें लंबी चलने वाली बैटरी, फेस लॉक लॉगिन और डबल स्टीरियो स्पीकर हैं.बिक्री सुरु होने पर आप ऐसे फ्रॉस्ट ब्लू रंग में अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  

Sumsung Galaxy Tab S6 2023 सैमसंग ने मचाया भौकाल मार्केट में धड़ाधड़ सेल किये सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट जानिए पूरी अपडेट                                                                                                       Tata Safari Facelift आ रही है शानदार धमाका मचाने टाटा सफारी बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन के साथ मार्केट में लेगी एंट्री

Lenovo Tab M 9 लेनोवो ने लाया एक नया टैबलेट जो की 9 इंच के HD डिस्प्ले के साथ मचाएगा धमाका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular