Lenovo Laptop
लेनोवो लैपटॉप जबरदस्त फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ, भौकाल से बिक रहे हैं ये लैपटॉप आइए जाने की है इसकी खासियत यदि आप गेम खेलने के बहुत बड़े शौकीन हैं तो आपके लिए लेनोवो एक बेहतरीन लैपटॉप लेकर आया है। इसका नाम Lenovo IdeaPad 1 है। ये काफी पतला और हल्का लैपटॉप होता है। ग्राहकों को बेजोड़ आउट्पुट प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी मिलेगी। इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर भी लगा हुआ है जो कमाल की working speed देता है। लेनोवो लैपटॉप इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज भी शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। यह भी ही शानदार और किफ़ासत मे आपको मिल रहा है।
लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जहां प्रत्येक स्पीकर की क्षमता 1.5W है। दो माइक्रोफोन (microphone ) साथ आने वाला ये लैपटॉप को सपोर्ट करता है।
क्या है कीमत इसकी
Lenovo Laptop (लेनोवो लैपटॉप) जबरदस्त फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ, भौकाल से बिक रहे हैं ये लैपटॉप आइए जाने की है इसकी खासियत लेनोवो लैपटॉप (Lenovo Laptop) इस की असल कीमत 54,490 रुपये है, जिसमें आपको 38% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 33,800 रुपए है। इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट बहुत मिलता है। डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो user को एक बेहतर अनुभव दे सकता है।
Lenovo Laptop लेनोवो लैपटॉप जबरदस्त फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ, भौकाल से बिक रहे हैं ये लैपटॉप आइए जाने की है इसकी खासियत लेनोवो लैपटॉप (Lenovo Laptop) बैटरी बैकअप की बात जो कि एक बार चार्ज होकर 13 घंटे तक बैकअप दे सकती है। लेनोवो लैपटॉप (Lenovo Laptop) ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Chrome OS पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो AMD APU Pro A4 दिया गया है। लेनोवो लैपटॉप (Lenovo Laptop) बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 3 घंटे तक चल सकती है। Lenovo Laptop लेनोवो लैपटॉप जबरदस्त फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ, भौकाल से बिक रहे हैं ये लैपटॉप इसकी खासियत ग्राहकों को बेजोड़ आउट्पुट प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी मिलेगी।
Also Read
Lenovo Laptop भारत में लांच हुआ 42 Wh बैटरी वाला लैपटॉप , जाने क्या हैं कीमत
Lenovo Laptop लेनोवो लैपटॉप जबरदस्त फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ, भौकाल से बिक रहे हैं ये लैपटॉप आइए जाने की है इसकी खासियत