Lenovo IdeaPad 1AMD Ryzen 3 प्रोसेसर जो आया है मार्केट मे नए फीचर के साथ,आइए जानते है इसकी कीमत अगर आप भी मिड रेंज में एक बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते है तो लेनोवो का आइडियापैड एक बहुत ही बढ़िया है। ये काफी silm और हल्का लैपटॉप है। जो ग्राहकों को आउटपुट, प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी दे रहा है। इसमें दमदार AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर लगा हुआ है जो बेहतरीन वर्किंग स्पीड देता है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल किया गया है। जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है यह बहुत ही बेहतरीन लेपटॉप इस डिवाइस में ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है।
क्या है लेनोवो आइडियापैड की कीमत
ये लैपटॉप मिड-रेंज प्राइस कैटेगरी में दिया है। जिसकी कीमत 44,690 रुपये से शुरू है । लैपटॉप की बिक्री 8 फरवरी 2023 से शुरू होगी। इसमें 42Wh बैटरी सपोर्ट दी है। जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसका इस्तेमाल 14 घंटे तक किया जा सकता है। लैपटॉप के साथ 2 साल की इन-बिल्ट वारंटी भी मिल रही है।
इसमें आपको एक हेडफोन जैक, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक 4-इन-1 कार्ड रीडर, एक पावर कनेक्टर, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1 है।यह विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसमे इसकी कीमत में लैपटॉप की बहुत बड़ी खासियत बन गई है। इसका कलर आपको सिल्वर वेरिएंट मार्केट में मिलेगा।
यह भी पढ़े
Vivo Y100 स्मार्ट फ़ोन ने मचाया तहलका 8 GB RAM के साथ हुआ लॉन्च हुआ, क्या है इसकी खासियत
Lenovo IdeaPad: 1AMD Ryzen 3 प्रोसेसर जो आया है मार्केट मे नए फीचर के साथ, आइए जानते है इसकी कीमत