Lava Agni 2 Vivo को दिन में तारे दिखाने आया फिर से लावा का ये स्मार्टफोन,ताबड़तोड़ बिके सारे फोन, जानिए फीचर्स जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है lava agni 2 के बारे में lava agni 2 को आमतौर पर मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकिन बताया जा रहा है की कुछ दिनों से यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ स्टॉक चल रहा था। लेकिन अब इसने फिर से ई-कॉमर्स साइट पर धमाकेदार वापसी कर Vivo को दिन में तारे दिखा दिए है। जी हाँ यह फोन अब फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मिड रेंज में एक प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है और इसी कारण से विवो (Vivo) और ओप्पो (Oppo) जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर मिल रही है।
यह भी पड़े :-Modi Sarnem Case राहुल की 2 साल की सजा हुयी बरकरार गुजरात HC ने की याचिका ख़ारिज
जानते है Lava Agni 2 के बारे में
जी हाँ गम आपको बता दें कि Lava Agni 2 स्मार्टफोन में 3D डुअल कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। और बताया जा रहा है की इसके साथ ही इसमें 6.78 की FHD+ Amoled डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में बहुत ज्यादा वाइब्रेंट कलर्स भी देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है की वाइब्रेट कलर्स के कारण ही लोग इस फोन में गेम खेलने और वीडियो देखने में बहुत अच्छा फील करते है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन DIMENSITY 7050 प्रोसेसर पर काम करता है। Lava agni 2 कनेक्टीविटी के लिए स्मार्टफोन में 13 5G बैंड्स का सपोर्ट प्रदान कराया गया है।
Lava Agni 2 का बेस्ट Camera
आप सभी को हम बताने जा रहे Lava agni 2 smartphone की बेस्ट कैमरा क्वालिटी के बारे मे कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। बताया जा रहा है की इसके साथ ही इसमें 1.0 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर दिया गया है।साथ ही इस स्मार्ट फोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है।
यह भी पड़े :-Adipurush :’तेरे बाप का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया’ आदिपुरुष के यह टपोरी डायलॉग सुन खोलेगा आपका खून ,पुरे फिल्म की लगा दी वाट
Lava Agni 2 Vivo को दिन में तारे दिखाने आया फिर से लावा का ये स्मार्टफोन,ताबड़तोड़ बिके सारे फोन, जानिए फीचर्स
जाने Lava Agni 2 की कीमत के बारे में
आइये जानते है Lava agni 2 smartphone की कीमत के बारे में, जी हाँ लावा ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 21999 रुपए रखी है। आपको बता दिया जा रहा है की ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Lava का ये खुबशुरत स्मार्टफोन आपके लिए एक फायदेमंद साबित होगा। इतना ही नहीं इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है की इस फ़ोन को खरीदने पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी प्रदान कराए जाएंगे।