HomeTrendingई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख बढ़ी

ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख बढ़ी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से एक साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं.

हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. 

फिलहाल, सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.

31 मई 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 11वीं किस्त की 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई थी.

हालांकि अब भी कुछ किसानों के खाते में किन्हीं वजहों से पैसे नहीं पहुंच पाए हैं.

ऐसे किसानों के लिए सरकार के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

ई-केवाईसी की डेट बढ़ी

किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजने के बाद अब सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है.

दरअसल, सरकार ने ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. अब इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.

अगर कोई भी किसान इस तारीख से पहले ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करता तो आने वाली किस्तों से वंचित रह सकता है.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular