Land Rover Defender 130 : Land Rover के शानदार कार भारतीय बाजार में डिफेंडर का नया मॉडल डिफेंडर 130 लांच कर दिया है। नई डिफेंडर 130 को दो ट्रिम्स HSE, और X में लाया गया है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च डिफेंडर 130 में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। यह 8 सीटर ऑप्शन में है। यह गाड़ी पहले से डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 मॉडल में आती है।
नई डिफेंडर 130 को दो ट्रिम्स HSE, और X में लाया गया है। यह डिफेंडर लाइनअप का सबसे लंबा मॉडल है। डिफेंडर 130 के इंटीरियर में आपको 2+3+3 सीटिंग लेआउट मिलता है। जिससे यह एकमात्र लक्ज़री SUV बन जाती है जिसमें सात से अधिक लोग बैठ सकते है।
Land Rover Defender 130 Engine
Land Rover Defender 130 इस कार के 90 मॉडल के बेस वेरिएंट में 295 bhp की अधिकतम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया गया है। इसके 130 मॉडल के टॉप स्पेक में 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया जाता है। इस SUV कार में मॉडल के हिसाब से अलग-अलग इंजन का विकल्प दिया गया है।
Land Rover Defender 130 ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने है ,जाने फीचर्स और कीमत
Land Rover Defender 130 Price
Land Rover Defender 130 इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए से 1.41 करोड रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) तक जाती है. इसमें एयर सस्पेंशन का फीचर भी है। इसमें मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स और 20-इंच के व्हील दिए गए है।
Land Rover Defender 130 models
भारत में Land Rover Defender 130 के टू-डोर मॉडल को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। लेकिन आकार में कुछ अंतर है. बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच इस कार के फोर-डोर मॉडल सबसे ज्याद पसंद किया जाता है। लैंड रोवर डिफेंडर तीन मॉडल्स 90, 110 और 130 उपलब्ध हैं। इस SUV के 90 मॉडल टू-डोर विकल्प में उपलब्ध है, लेकिन 110 और 130 मॉडल फोर-डोर में उपलब्ध है।
Land Rover Defender 130 ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने है ,जाने फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़े
Maruti Suzuki Ertiga ने 2023 में इन्नोवा कार सिटी-पिट्टी की गुल महिंद्रा को दी कांटे की टक्कर
Land Rover Defender 130 ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने है ,जाने फीचर्स और कीमत