Lamborghini Aventador New Gen: सुपरकार लेम्बोर्गिनी के धांसू मॉडल स्पोर्टी की बादशाह एवेंटाडोर ने ऑटो मार्केट में तहराया अपना परचम। सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी जल्द ही अपने प्रमुख प्रॉडक्ट एवेंटाडोर को अपडेट करने की तैयारी कर रही है. इस नेक्स्ट जेनरेशन सुपरकार में V12 हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। इस कार को अगले कुछ हफ्तों में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। लुक के मामले में लेम्बोर्गिनी ने चेसिस निर्माण में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है, जो वजह में केवल 1,550 किलोग्राम है। इस तरह पावरफुल होने के साथ ही कार चलाने में काफी हल्की भी है। आइये जानिए हमारे आर्टिकल में इस कार से जुडी कुछ खास जानकारी।
Lamborghini कंपनी जल्द ही अपनी न्यू जनरेशन Aventador 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इस कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसमें कंपनी शानदार सेफ्टी फीचर भी प्रदान करा सकती है।
Read More – Maruti WagonR 7 SEATER अब मारुती की ये कार आ रही है 7 सीटर में जल्द लॉन्च होंगी जानिए इसके तगड़े फीचर और कीमत
Lamborghini Aventador Price
ई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर LP-780-4 को कस्टमाइजेशन के साथ भारत में लाया जाएगा जिसकी कीमत भारत में इसे 8 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच लाया जाएगा। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।
Lamborghini Aventador Feature
Lamborghini Aventador कार में नया फ्रंट बंपर, नया स्प्लिटर और स्टैगर्ड व्हील सेटअप के साथ फ्रंट में 21-इंच यूनिट और रियर में 22-इंच यूनिट को भी जोड़ा गया है। साथ ही इसमें आपको कार्बन-सिरेमिक ब्रेक भी मिलते हैं। इसे बाकी मॉडल्स से चौड़ा और लंबा बनाया गया है। एवेंटाडोर के सक्सेसर में एक बड़ी क्षमता वाला वी 12 इंजन मिलेगा. जिसे हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. Sian FKP 37 और नए काउंटैक LPI 800-4 की तरह, इस अपकमिंग सुपरकार में सुपरकैपेसिटर एनर्जी स्टोरेज डिवाइस भी होगा।
आपको बता दें कि Lamborghini Aventador में एक शार्प फ्रंट एंड देखने को मिलेगा, जो इसे एक नया लुक देता है. इसमें लेम्बोर्गिनी सियान FKP 37 से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं।
Lamborghini Aventador New Gen सुपरकार लेम्बोर्गिनी के धांसू मॉडल स्पोर्टी की बादशाह एवेंटाडोर ने ऑटो मार्केट में तहराया अपना परचम