Lal Bhindi Farming लाल भिंडी की खेती करके बने लखपति 200 से 400 रूपए किलो वाली भिंडी की खेती बना देंगी कुछ महीने में अमीर जानिए पूरी अपडेट । लाल भिंडी की खेती करके कई किसान खूब पैसे कमा रहे है। बता दे कि यह समान्य सब्जी की तरह नहीं बल्कि 500 से 600 रूपए किलो में बिकती है। क्योंकि यह लाल भिंडी सेहत के लिये बहुत फायदेमंद होती है। इस लिए यह एक ख़ास भिंडी है।
इस भिंडी की खेती के बारें में सभी किसानो को जरूर पता होना चाहिए क्योंकि यह आय बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है। वहीं जो किसान एक समान्य हरी भिंडी उगाते है मगर कमाई इसकी आधी भी नहीं है उन्हें तो इस लाल भिंडी के बारें में जरूर मालुम होना चाहिए। आइये जानते है इस भिंडी की खेती के बारें में फिर इससे होने वाली कमाई के बारें में।
लाल भिंडी की खेती के लिए मिट्टी
लाल भिंडी की खेती करने के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। अच्छी पैदावार व गुणवत्ता युक्त फल के लिए उचित जल निकासी वाला खेत व खेत की मिट्टी का पी.एच. मान 6.5 से 7.5 के बीच तक का होना चाहिए। बता दें कि अपने देश में लगभग सभी राज्यों में लाल भिंडी की खेती की जा सकती है।
लाल भिंडी की खेती के लिए खेत की तैयारी
लाल भिंडी की खेती करने के लिए खेत की मिट्टी पलटने वाले हल से या कलटीवेटर की मदद से खेत की 2 से 3 बार खेत की अच्छे से जुताई करनी चाहिए। उसके बाद खेत को कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ देना चाहिए। इसके बाद खेत में 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद को डालकर खेत की फिर से 1 से 2 बार अच्छे से तिरछी जुताई करनी चाहिए।
इससे गोबर की खाद खेत की मिट्टी में अच्छे से मिल जाती है। उसके बाद खेत में पानी लगाकर खेत का पलेव कर दें। पलेव करने के दो से तीन दिन बाद जब खेत के ऊपर की मिट्टी सूखने लगे तब खेत की 1 से 2 बार रोटोवेटर की मदद से जुताई करके खेत में पाटा लगाकर खेत को समतल कर दें।
लाल भिंडी की खेती से कमाई
यह भिंडी 500 से 800 रूपए प्रति किलो में बिकती है। जबकि हरी भिंडी 40 से 50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर आपके पास थोड़ी भी जमीन है तो लाल भिंडी की खेती अच्छे से करके लाखो-करोड़ो रूपए कमा सकते है।
Also Read – Black wheat आज हम बतायेगे क्यों अच्छा रहता है काला गेहू और क्या फायदे है इसके और कितना मुनाफा इसकी खेती में
Makhana Farming मखाने की खेती करके बने अरबपति 72 हजार की मदद देंगी सरकार जानिए पूरी प्रक्रिया
Lal Bhindi Farming लाल भिंडी की खेती करके बने लखपति 200 से 400 रूपए किलो वाली भिंडी की खेती बना देंगी कुछ महीने में अमीर जानिए पूरी अपडेट