Homeब्रेकिंग न्यूज़लाड़ली बहना योजना में आय प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेंगी आवश्यकता, जानिए...

लाड़ली बहना योजना में आय प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेंगी आवश्यकता, जानिए क्या है जरुरी दस्तावेज

लाड़ली बहना योजना में आय प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेंगी आवश्यकता, जानिए क्या है जरुरी दस्तावेज मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर आवेदन 5 मार्च से भरना शुरू कर दिए जाएंगे. इसके पहले सरकार ने लाडली बीमा योजना की पात्रता को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. हालांकि विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि केवल आधार और समग्र आईडी से ही काम चल जाएगा. बहनों को आय और निवास प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं लगेगी।

लाडली बहना योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना की घोषणा के बाद कांग्रेस भी पसोपेश में है. लाडली बहना योजना के जरिए सरकार एक करोड़ परिवारों तक एक हजार रुपये प्रति माह पहुंचाएगी. इस योजना को लेकर बजट में भी 8000 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है. लाडली बहना योजना को लेकर सरकार की ओर से कई शर्तें भी जारी की गई, इसमें मध्य प्रदेश का निवासी होना अति आवश्यक है।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का बयान 

साथ ही यह भी कहा गया है कि बहना की आय साल भर में ढाई लाख से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा 5 एकड़ से अधिक जमीन भी नहीं होना चाहिए. दूसरी तरफ विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें कलेक्टर ने यह बताया है की लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए स्थानीय निवासी और आय प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है. समग्र आईडी और आधार के माध्यम से ही दस्तावेजों की पूर्ति हो जाएगी।

ये भी पढ़िए- Today Coriander Rate देश में आज धनिया की कीमतों ने रफ़्तार पकड़ी धनिया के रेट ने मंडियों में पकड़ा जोर किसानो को मिलेंगे दोगुना मुनाफा

5 मार्च से भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के फार्म 

5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म पूर्व मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भराए जाएंगे. इसके बाद जून माह से खाते में राशि आना शुरू हो जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि इस योजना के जरिए एक बार फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी. मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक पारस जैन इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना सरकार के लिए संजीवनी का काम करेगी. सरकार इस योजना के माध्यम से घर-घर में अपने पेठ जमाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular