Ladli bahna yojna :1 करोड़ 25 लाख महिलाओ का हुआ योजना में रजिस्ट्रेशन, इस तारीख को डलेंगे सबके खातों में पैसे शिवराज सरकार ने महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद के इरादे से मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इसे लेकर एमपी की महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. योजना की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी. जिसमें अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख 437 बहनों ने अपना पंजीयन करवाया है।
इस तारिक को डलेंगे पैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब तक प्राप्त हुए आवेदन की अंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालयों में चस्पा कर दी जाएगी. फिर अगले महीने 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त बहनों के खाते में सरकार द्वारा डाली जाएगी।
कैसे करे आपत्ति दर्ज
यदि कोई महिला अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहती हैं तो वो 15 मई तक इसे लेकर आपत्ति दर्ज कर सकती है. ये आपत्ति 1 मई से 15 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा सकेगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in इस लिंक पर जाए. यहां दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरुप आपत्ति को अपना पंजीयन का नाम और मोबाइल भरना होगा।
ये भी पढ़िए- महीने के आरम्भ होते ही LPG की कीमतों में गिरावट, जानिए कितने रूपये सस्ता हुआ एलपीजी
Ladli bahna yojna :1 करोड़ 25 लाख महिलाओ का हुआ योजना में रजिस्ट्रेशन, इस तारीख को डलेंगे सबके खातों में पैसे
किस शहर में हुए सबसे अधिक रजिस्ट्रशन
आपको बता दे की इस योजना के सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन इंदौर शहर में हुए है लाडली बहना योजना के भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56 पंजीयन, ग्वालियर जिले में 3 लाख 8 हजार 90 रजिस्ट्रेशन, जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 72, छिंदवाड़ा में 3 लाख 91 हजार 696, इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 384 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
आपको बता सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी. उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा. इस तरह राज्य सरकार सालाना 12 हजार रुपये महिलाओं को देगी।