Ladli Bahna Yojana Second Round :लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण हुआ शुरू ,अब 21 वर्ष तक की विवाहित लड़किया और ट्रैक्टर वाले परिवार भर सकेंगे फॉर्म प्रदेश में महिला वर्ग को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना का दायरा और बड़ा कर दिया है। योजना का (Ladli Bahna Yojana Second Round) दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा। इस दिन से योजना के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। याेजना में ऐसे परिवार भी शामिल किए जाएंगे जिनके पास ट्रैक्टर है। साथ ही 21 वर्ष तक की विवाहित लड़कियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में अपने चिर-परिचित में यह घोषणा की तो महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
योजना की राशि में होगी निरंतर वृद्धि(There will be a continuous increase in the amount of the scheme)
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर 10 तारीख को बहनों के खाते में अभी तो एक हजार रुपये आएंगे, लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। पैसे (Ladli Bahna Yojana Second Round) की व्यवस्था कर रहा हूं। इसको बढ़ाते-बढ़ाते तीन हजार रुपये प्रति माह करूंगा। पहले 1250 करूंगा, फिर 1500, फिर 1750 करूंगा, फिर 2000 करूंगा, फिर 2250 करूंगा, फिर 2500 करूंगा, फिर 2750 करूंगा और अंतत: तीन हजार रुपये महीना करूंगा। मेरी बहनों यह केवल पैसा नहीं है, यह तुम्हारा सम्मान है, तुम्हारा आत्मविश्वास है।
यह भी पढ़िए – बारिश के मौसम में शराबियो की मौज 1300 की बोतल मात्र 300 में, जल्द देखिए क्या है ऑफर
क्या होगी फॉर्म भरने के लिए पात्रता(What will be the eligibility to fill the form)
- इस योजना (Ladli Bahna Yojana Second Round) का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बहनें ही ले सकते हैं।
- बहना विवाहित होना अनिवार्य है।
- 21 से 60 वर्ष तक आयु की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- मध्य प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला Ladli Behna Yojana के पात्र होंगे।
- इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं भी शामिल हैं।
- बहन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो।
- आपके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए।
- मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी लाडली बहना इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
Ladli Bahna Yojana Second Round :लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण हुआ शुरू ,अब 21 वर्ष तक की विवाहित लड़किया और ट्रैक्टर वाले परिवार भर सकेंगे फॉर्म
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Application)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना और डीबीटी चालू होना बहुत ही जरुरी है
- समग्र ekyc होना जरुरी है